Special Public Dialogue Program Held in Jamtara with Participation from 16 Wards विशेष जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,16 वार्ड के नागरिकों ने लिया हिस्सा, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSpecial Public Dialogue Program Held in Jamtara with Participation from 16 Wards

विशेष जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,16 वार्ड के नागरिकों ने लिया हिस्सा

जामताड़ा,प्रतिनिधि।नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में शुक्रवार को जामताड़ा गांधी मैदान के समीप आवासीय का

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 12 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
विशेष जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,16 वार्ड के नागरिकों ने लिया हिस्सा

विशेष जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,16 वार्ड के नागरिकों ने लिया हिस्सा जामताड़ा,प्रतिनिधि।

नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में शुक्रवार को जामताड़ा गांधी मैदान के समीप आवासीय कार्यालय परिसर में एक विशेष जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए जामताड़ा नगर पंचायत के सभी 16 वार्डों से नागरिकों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किया गया। मौके पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने सभी वार्डों के नागरिकों से क्रमवार तरीके से सुझाव सुने और हर मुद्दे को गंभीरता से संज्ञान में लिया। कहा कि जामताड़ा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गई। वहीं सड़क,नाली,स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है। कहा कि शाम ढलने के बाद जामताड़ा शहर की सड़के दुधिया रोशनी से जगमग हो जाती है। बिजली गुल रहने पर भी वैकल्पिक रूप से सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। ताकि शहर की सड़के रोशनी से अच्छादित रहे और आवागमन करने वालों को सुविधा मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब भी नगरवासियों को उनकी आवश्यकता होगी, वह 24 घंटे उनके साथ खड़े मिलेंगे।

फोटो जामताड़ा 03: शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दरम्यान मौजूद शहरवासी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।