Serajun Khatun Appointed as Assistant at Nayadih Anganwadi Center in Narayanpur सेराजुन खातुन बनी लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह की सहायिका, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSerajun Khatun Appointed as Assistant at Nayadih Anganwadi Center in Narayanpur

सेराजुन खातुन बनी लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह की सहायिका

नारायणपुर,प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्र के लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह (बकरी टोला) में शुक्रवार को सहायिका चयन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 12 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
सेराजुन खातुन बनी लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह की सहायिका

सेराजुन खातुन बनी लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह की सहायिका नारायणपुर,प्रतिनिधि।

प्रखंड क्षेत्र के लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह (बकरी टोला) में शुक्रवार को सहायिका चयन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर नारायणपुर बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव एवं महिला पर्यवेक्षिका रेखा राम ने विभाग प्रक्रिया के तहत लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह (बकरी टोला) के सहायिका चयन प्रक्रिया आरंभ किया। जिसमें जामा प्रवीण, तरन्नुम प्रवीण एवं सेराजुन खातुन कुल तीन उम्मीदवारों ने अपना-अपना योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र जमा किया। वहीं विभागीय प्रक्रिया के तहत सभी उम्मीदवारों का अंक प्रतिशत निकाला गया। इसके पश्चात सबसे अधिक अंक प्रतिशत रहने के कारण सेराजुन खातुन का चयन प्राथमिकता के आधार पर सहायिका के रूप में किया गया। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नारायणपुर बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव ने नव चयनित सहायिका को अपने जिम्मेवारी के तहत कार्य कर लघु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह (बकरी टोला) का संचालन करने का निर्देश दिया।

फोटो नारायणपुर 03: शुक्रवार को लधु आंगनबाड़ी केंद्र नयाडीह (बकरी टोला) में आमसभा के दरम्यान मौजूद बीडीओ व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।