Kanpur Begins Cleaning of 218 Major Drains with Deadline Set for May 30 शहर के 218 बड़े नालों की सफाई शुरू, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Begins Cleaning of 218 Major Drains with Deadline Set for May 30

शहर के 218 बड़े नालों की सफाई शुरू

Kanpur News - शहर के 218 बड़े नालों की सफाई शुरू शहर के 218 बड़े नालों की सफाई शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 11 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
शहर के 218 बड़े नालों की सफाई शुरू

कानपुर। शहर के 218 बड़े नालों की शुक्रवार से सफाई शुरू हो गई। शहर के सभी जोनों में नालों को साफ किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने इस बार नाला सफाई के लिए पूरी कार्ययोजना को तैयार किया है। हर हाल में 30 मई तक नालों को साफ करने का लक्ष्य रखा गया है। बचे हुए 18 नालों की सफाई के टेंडर को 17 अप्रैल को खोला जाएगा। सीसामऊ समेत बड़े व छोटे नालों की सफाई भी होनी शुरू हो गई है। लगातार नाला सफाई के बावजूद बारिश में भीषण जलभराव हो जाता था। इसके लिए नगर आयुक्त ने इस बार नाला सफाई पूरी कार्ययोजना से शुरू कराई है। उसके मुताबिक, शुक्रवार से टेंडर निकाले जा चुके 218 नालों की सफाई हर जोन में शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छोटे नाले भी साफ किए जा रहे है। वहीं, नगरनिगम अपनी पोकलैंड मशीन की मदद से सीसामऊ, रफाका और सीओडी समेत अन्य नालों को भी साफ करा रहा है। सकरी गलियों से लेकर बड़े नाले भी साफ हो रहे हैं। उनमें काफी गंदगी मिल रही है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार से नाला सफाई शुरू हो गई है। 30 मई तक हर हाल में नाला सफाई को खत्म करना है। बचे हुए 18 नाला सफाई के टेंडर 17 को खोले जाएंगे। बाकी बड़े नाले भी साफ होना शुरू हो गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।