बिलारी में धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
Moradabad News - हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बिलारी के कई मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बालाजी मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया गया। सुबह हवन यज्ञ हुआ, हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और भजन...

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बिलारी के अनेकों मंदिरों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादात में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बिलारी के सीमानगर स्थित बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया था। सवेरे भगवान श्री बालाजी का चोला चढ़ाया गया हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। यहां पर सवेरे भगवान श्री हनुमान चालीसा के अलावा सुंदरकांड का पाठ हुआ भारी तादाद में पहुंची महिलाओं ने सुंदरकांड में हिस्सा लिया। इसके अलावा भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति की। मंदिर प्रांगण के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।