किशोरियों के कल्याण और आपदा प्रबंधन पर हुई चर्चा
यूनिसेफ की एक प्रतिनिधि टीम ने सीतामढ़ी के बेलसंड और परसौनी प्रखंडों का दौरा किया। उन्होंने किशोरियों से सरकारी योजनाओं के लाभ और उनकी चुनौतियों पर चर्चा की। जिलाधिकारी के साथ बैठक में बाल विवाह, बाल...

सीतामढ़ी। यूनिसेफ की एक प्रतिनिधि टीम ने जिले के बेलसंड और परसौनी प्रखंडों का दौरा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही किशोरियों से संवाद किया। क्षेत्रीय भ्रमण के उपरांत यूनिसेफ टीम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी रिची पाण्डेय से मुलाकात की। बैठक में किशोरियों के कल्याण, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन, स्पॉन्सरशिप योजना, सामाजिक विकास तथा जलवायु आपदाओं से निपटने की समुदायों की तैयारियों जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनिसेफ टीम ने बताया कि कन्या उत्थान, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन, बालिका सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी योजनाओं से लाभान्वित किशोरियों से संवाद किया। इन किशोरियों ने अपनी चुनौतियों, अनुभवों और योजनाओं के प्रभाव साझा किए। टीम ने क्षेत्रीय दौरे के दौरान जिले में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि इन योजनाओं के प्रभाव को और अधिक सशक्त बनाने हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने सहमति जताई और यूनिसेफ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिविल सोसायटी संगठनों और साझेदार संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से जमीनी समस्याओं की पहचान और समाधान सरल हो जाता है। बैठक में यह सहमति बनी कि वंचित समुदायों में रह रहे किशोर-किशोरियों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने और अंतर-विभागीय समन्वय को सशक्त बनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ दिल्ली से आए बाल संरक्षण प्रमुख जैरस लिगु, यूनिसेफ पटना की बाल संरक्षण अधिकारी गार्गी साहा तथा प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।