Eastern Bihar Chamber of Commerce Meeting on Labor Registration Issues व्यवसायियों की समस्या होगा निदान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEastern Bihar Chamber of Commerce Meeting on Labor Registration Issues

व्यवसायियों की समस्या होगा निदान

भागलपुर में ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद सालारपुरिया ने उप श्रमायुक्त सुधांशु कुमार से मिलकर श्रम विभाग द्वारा भेजे जा रहे निबंधन नोटिस से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायियों की समस्या होगा निदान

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद सालारपुरिया समेत चैंबर के अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उप श्रमायुक्त सुधांशु कुमार से मुलाकात की और व्यवसायियों को श्रम विभाग द्वारा भेजे जा रहे निबंधन नोटिस से उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में चैंबर पदाधिकारियों को उप श्रमायुक्त सुधांशु कुमार ने स्पष्ट किया कि यह शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत एक सामान्य प्रक्रिया है और सभी व्यापारियों को कानूनी रूप से निबंधित होना आवश्यक है। यह निबंधन ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग की ओर से जल्द ही एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें विस्तृत जानकारी दी जाएगी और संवाद के माध्यम से सभी शंकाओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान चेंबर के उपाध्यक्ष अजीत जैन, शिवेश दत्त मिश्रा, अनिल, पीआरओ उज्जैन कुमार मालू, दीपक शर्मा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।