Massive Pilgrimage at Ancient Siddh Peeth Devi Temple During Chaturdashi चतुर्दशी पर दुर्गा मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने को लगी भक्तों की भीड़, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMassive Pilgrimage at Ancient Siddh Peeth Devi Temple During Chaturdashi

चतुर्दशी पर दुर्गा मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने को लगी भक्तों की भीड़

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में प्राचीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु मां शाकंभरी और मां बाला सुंदरी के समक्ष नतमस्तक हुए। मंदिर समिति ने पूजा पाठ और व्यवस्थाएं कीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
चतुर्दशी पर दुर्गा मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने को लगी भक्तों की भीड़

मुजफ्फरनगर। नदी घाट पर स्थित प्राचीनतम सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्रों के उपरांत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा। सवेरे से ही भक्तजनों की भारी भीड़ मां शाकंभरी, मां बाला सुंदरी की पीठ के समक्ष नतमस्तक होती रही। शुक्रवार को मंदिर समिति के मुख्य सेवक पंडित संजय कुमार ने बताया कि सिद्ध पीठ पर वर्ष भर में 12 महीने श्रद्धालुओं के आने जाने का क्रम लगा रहता है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए माता के दर्शन हेतु आते-जाते रहते हैं। मंदिर समिति की ओर से वरिष्ठ सेवक पंडित सोनू शांडिल्य, पंडित महेश कुमार, पंडित संजय कुमार आदि चतुर्दशी पर भी पूजन पाठ एवं व्यवस्था बनाने में लग रहे। नवरात्रों के उपरांत चतुर्दशी का विशेष महत्व होता है। श्रद्धालु स्त्री पुरुष एवं बच्चे सभी हलवा पूरी, नारियल प्रसाद के साथ माता के श्रृंगार का सामान लेकर सिद्ध पीठ पर अपनी अपनी मन्नतें मांगने के लिए पहुंचे। भक्तों को माता की चमत्कारिक भभूत का भी वितरण किया गया। देर शाम तक मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के आगमन का ताता लगा रहा। वहीं शहर के गांधी कालोनी स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर समेत सभी दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।