गन्ना किसान कालेज प्राचार्या की मनमानी, सीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के पुवायां में गन्ना किसान डिग्री कालेज की प्राचार्या निवेदिता की लापरवाही के कारण कॉलेज का रख-रखाव सही नहीं हो पा रहा है। सीडीओ डा. अपराजिता सिंह ने प्राचार्या को तलब कर कड़े शब्दों में...

शाहजहांपुर, संवाददाता। पुवायां में जेवां रोड स्थित गन्ना किसान डिग्री कालेज के जिम्मेदार प्राचार्या व संबंधित स्टाफ की उदासीनता के चलते कालेज का रख - रखाव व उसका मेनटेन भी ठीक ढ़ंग से न हो पा रहा है। इस संबध में सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने उक्त कालेज प्राचार्या निवेदिता को तलब कर कालेज की साफ-सफाई, फर्नीचर, छात्रों की संख्या बढ़ाने आदि को दिशा-निर्देश दिए, जिस पर प्राचार्या का असंतोषजनक जबाब पाकर सीडीओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने प्राचार्या को कड़े शब्दों में कहा कि कालेज की मेंटनेस रखने व उसकी अन्य जरूरत पूरा करने का दायित्व आपका है, इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएंगी। इसके साथ ही सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए प्राचार्या से स्पष्टीकरण भी मांगा है। बता दें कि कालेज प्राचार्या हर माह अटेंडेंस रजिस्टर तो साइन कराने सीडीओ के समक्ष आ जाती है, लेकिन कालेज में क्या होना चाहिए और कितना बजट पड़ा हुआ है। इस पर प्राचार्या द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस पर भी सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।