घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव
Agra News - कोतवाली क्षेत्र के तुमरिया गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता शिवानी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने आत्महत्या की संभावना जताई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में...

कोतवाली क्षेत्र के तुमरिया गांव में एक विवाहिता का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने आत्महत्या की संभावना जताई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जानकारी मिली कि तुमरिया गांव में एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद सीओ सिटी आंचल चौहान भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किए। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका 22 वर्षीय शिवानी पत्नी सतीश निवासी तुमरिया है। गत वर्ष जून माह में उसकी शादी हुई थी। नायब तहसीलदार सुमित कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मायके पक्ष को भी अवगत कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।