पत्नी के कारण गई एक और पति की जान, बीवी मायके गई तो ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
- यूपी में एक और पति ने अपनी पत्नी के कारण आत्महत्या कर ली। के मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गणेश घाट कोसी नदी पुल के पास ग्रामीण ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि कहासुनी के बाद पत्नी मायके चली गई थी।

यूपी में एक और पति ने अपनी पत्नी के कारण आत्महत्या कर ली। के मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गणेश घाट कोसी नदी पुल के पास ग्रामीण ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि कहासुनी के बाद पत्नी मायके चली गई थी। इसी से क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने खुदकुशी की है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। पुलिस को भी आत्महत्या की सूचनी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मूंढापांडे स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी कि गणेश घाठ के आगे कोसी नदी पुल पर एक युवक ट्रेन के आगे आकर कट गया है। मूंढापांडे पुलिस ने शव की फोटो खींचकर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम प्रधानों को वाट्सएप करके और सोशल मीडिया पर डालकर पहचानने का प्रयास किया। कुछ देर बाद ही मुंढापांडे थाने के ही गांव बरवाला खास के ग्राम प्रधान इशरत जहां का जवाब आया और बताया कि यह व्यक्ति उनके गांव का है। थोड़ी देर बाद ही ग्रामीणों ने पहुंच कर मरने वाले की शिनाख्त बरवाला खास निवासी दिलशाद (42) पुत्र सफदर हाजी के रूप में की।
बताया गया कि दिलशाद के परिवार में पत्नी जरीना, दो बेटे मोहव्वे व शारिक और चार बेटियां तरन्नुम, अंजुम, इकरा व हिफ्जा हैं। इस संबंध में एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद जो पता चला है कि दिलशाद का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। उसी से नाराज होकर दिलशाद ट्रेन से कट गया। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप देगी। वहीं, तहरीर न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं की गई है।