जयंती पर याद किए गए होम्योपैथी के जनक
Azamgarh News - आजमगढ़ के जिला होम्योपैथिक अस्पताल एलवल में डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमा गुप्ता ने की। डॉक्टरों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और होम्योपैथी के...

आजमगढ़, संवाददाता। जिला होम्योपैथिक अस्पताल एलवल में गुरुवार को होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती मनाई गई। डॉक्टरों ने डॉ. सैममुअल हैनीमैन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमा गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर ने होम्योपैथी के जनक के व्यक्ति और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि होम्योपैथी अब असाध्य रोगों को ठीक करने में कारगर है। इस विधा में गरीब तबके के लोगों का उनके बजट में उपचार हो जाता है। रोगों को जड़ से समाप्त करने में होम्योपैथी कारगर है। इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र यादव, डॉ. हरिमोहन सिंह डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. बृजेश यादव, डॉ. राजेश, डॉ. अरुण, डॉ. सीडी सचान, डॉ प्रियंका, डॉ. बरखा फार्मासिस्ट विनय सिंह, विवेक, रवि यादव, ऋषि पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।