False Case Allegations in Beldaur Villagers Demand Investigation आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFalse Case Allegations in Beldaur Villagers Demand Investigation

आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायत

आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायतआवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायतआवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायतआवेदन देकर झूठा मुकदम

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 11 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायत

आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायत आवेदन देकर झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायत

बेलदौर, एक संवाददाता।

सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर पांच चक्रमणियां गांव के पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन देकर बेलदौर थाना कांड संख्या 101/25 की जांच अपने स्तर से करने की मांग करते हुए निर्दोष लोगों को इससे मुक्त करने की मांग की है। आवेदन में चक्रमणियां गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र सोनू कुमार के मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उपजे हलात के लिए पुलिस कार्रवाई जिम्मेवार है। कांड के सूचक सह अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा दर्ज प्राथमिकी को झूठा बताते हुए कहा है कि इसमें नामजद बनाए गए लोग पुलिस पर हमला नहीं किया है एवं पुलिस मनगढ़ंत कहानी बना कर दो दर्जन नामजद एवं 65 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संगीन आरोप लगा कर मामला दर्ज किया है। नामजद लोगों में से कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जो घटना के दिन गांव में नहीं थे। आवेदन की एक एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, डीजीपी बिहार, आरक्षी उपमहानिरीक्षक बेगुसराय एवं थाना अध्यक्ष बेलदौर को भी प्रेषित की गई है।

थाना में जल्द बनेगा महिला बैरेक : एसपी

एसपी ने किया बेलदौर थाना का निरीक्षण

पुलिस पदाधिकारी दिखे चुस्त दुरूस्त

बेलदौर,एक संवाददाता।

गुरुवार को खगडिया एसपी राकेश कुमार ने बेलदौर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में एसपी ने ओडी, महिला हेल्प डेस्क, वितंतू सिरिस्ता, सीसीटीएनएस, स्टेशन डायरी की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी से हेल्फ डैक्स से संबंधित मामले की विस्तृत जानकारी ली। स्टेशन डायरी अद्यतन स्थिति में पाया। एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने पुलिस कप्तान को थाना में पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी दी तो एसपी ने शुद्ध पेयजल के लिए थाना परिसर में प्लांट स्थापित करने की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि थाना परिसर में महिला बैंरेक भवन निर्माण करवाया जाना है। इसको लेकर परिसर में बने जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त करने एवं थाना परिसर के उत्तर दिशा में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सीओ से सामंजस्य स्थापित कर संबंधित प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। मौके पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई किरण कुमारी, राजेश कुमार, अमलेश सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

मथुरापुर कीअीम ने सहरसा को दो गोल से हराया

मानसी: पूर्वी ठाठा में फाइनल फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

खगड़िया। एक प्रतििनिधि

जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत के दुर्गा स्थान खैल के मैदान ठाठा मे स्व. अमोद कुमार यादव मेमोरियल फुटबाल महाकुंभ का फाइनल मुकावला मथुरापुर बनाम सहरसा के बीच गुरुवार को खेला गया। मैच में मथुरापुर की टीम को सहरसा ने दो गोल से हराया। मैच का उद्घाटन प्रियेश कुमार व ललित कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से की। यह मैच स्व. अमोद कुमार यादव, पूर्व मुखिया विचार मंच, पूर्वी ठाठा के द्वारा कराया गया।र अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ठाठा मे भी नये तरीके से फुटबाल क्लब का गठन किया जाएगा। भाग लेने वाले खिलाड़ी को स्व. अमोद कुमार यादव पूर्व मुखिया विचार मंच के द्वारा वुट एवं जर्सी दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक वार्ड से पांच पांच सदस्य बनाए जाने की बात कही। इस मौके पर राजकिशोर यादव, सोहन यादव, मिथलेश यादव, प्रणव कुमार पिन्कु ,डब्लु यादव, अमरनाथ कुमार, पूर्व उपप्रमुख हीरालाल यादव आदि मौजूद थे।

फोटो:

कैप्शन: मानसी: पूर्वी ठाठा में अतिथि के साथ खिलाड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।