Severe Weather Disrupts Farming and Infrastructure in PDDU Nagar मौसम, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSevere Weather Disrupts Farming and Infrastructure in PDDU Nagar

मौसम

Chandauli News - धूलभरी आंधी से मकान ढहे, पेड़ गिरे, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधितधूलभरी आंधी से मकान ढहे, पेड़ गिरे, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधितधूलभरी आंधी

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 11 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
मौसम

पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में गुरुवार को अचानक मौसम बदलने और धूलभरी आंधी के साथ बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। जिलेभर में खेत खलिहान में गेहूं सहित अन्य फसलें जहां भींगकर खराब हो गई और गेहूं की कटाई और मड़ाई का काम प्रभावित हो गया है। वहीं पेड़ गिरने से चहनिया-धानापुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। ड्योढ़ा गांव में कच्चे मकान पर पेड़ गिर और नगवा-चोचकपुर पर गंगा पर बने पांटून पुल का संपर्क मार्ग टूटने से आवागमन बंद हो गया। वहीं पीडीडीयू नगर सहित जिले के कई इलाकों में करीब तीन सौ गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बारिश के बाद गर्मी से निजात मिली और मौसम सुहाना हो गया।

मौसम में आए बदलाव और अचानक आंधी पानी से खेती को काफी नुकसान पहुंचा है। गेहूं की कटाई और मड़ाई के सीजन में बारिश किसान परेशान हो गए है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आय है। जिससे 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी हुई है। इसका असर अभी दो दिन तक रहने की संभावना है। इससे फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं उन्होंने बताया कि ओला गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है। धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार, चैत माह में हुई बारिश एवं तेज हवाओं के चलते गेंहू की फसल खेत में ही लोट गई। चना, मसूर, अरहर सहित खेतों में काटकर रखीं सरसों के बोझ भींग गए। पिछले दो तीन दिन से मौसम की आंख मिचौली चल रही है। गुरुवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश के कारण किसान मुश्किल में पड़ गए हैं। गंगा के तटवर्ती इलाके में बारिश के साथ तेज हवाओं की चपेट में आकर रामपुरदीयां, करीं, प्रासहटा, हिंगुतरगढ़, बुद्धपुर, नौघरा, नरौली, महमदपुर, धानापुर, मिश्रपुरा, मेढवा, नगवां, गुरैनी, सोनहुली, प्रह्लादपुर, अवही, बीरासराय, बयानपुर, महुंजी आदि अन्य गांवों में किसानों की कई एकड़ गेंहू की फसल खेत में ही लेट गई है। वहीं किसानो की खेत में काटकर रखे सरसों के बोझ भी बारिश के पानी में भींग गए हैं। किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव सहित किसान प्रशांत सिंह, अमरेंदु सिंह, अंगद यादव, जय प्रकाश सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, रामअवध यादव, संजय पांडेय, रविंद्र सिंह, रामगोपाल सिंह, श्यामबिहारी राम, प्यारे यादव आदि अन्य ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बारिश एवं आधी से हुए नुकसान की पड़ताल कर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया है। धीना प्रतिनिधि के अनुसार, नरवन परगना के कई गांवों में गुरुवार को हुई बे मौसम की बरसात से काफी नुकसान हुआ। कई गांव में किसान गेहूं की हार्वेस्टर से कटाई करवाकर खलिहान में रखे थे। बरसात से फसल नुकसान हो गई। किसान रतन सिंह, अनूप सिंह, अजीत सिंह, गोपाल सिंह ने बताया की किसान अभी गेहूं की फसल कटाई की शुरुआत किए है। जिससे उनकी ज्यादा फसल खेतों में खड़ी है। वही कुछ किसान कटाई के बाद खलिहान में फसल रखे थे जो भींग गई। उनकी फसल का मूल्यांकन कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार, चहनिया से धानापुर मार्ग पर सराय रसूलपुर गांव के सामने पेड़ गिरने से घंटों मार्ग बाधित हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह पेड़ काटकर हटाया तब जाकर देर रात तक दो पहिया वाहनों के आने जाने लायक मार्ग हो सका। चहनियां और टांडा कला प्रतिनिधि के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार को दोपहर क्षेत्र में आंधी पानी से खेती को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र रामगढ़, नादी, नैढ़ी, मारूफपुर, टांडा बलुआ, चहनिया सहित पुरे क्षेत्र में आंधी पानी से नुकसान हुआ है। इससे किसानो की तैयार गेहूं, चना, अरहर, मसूर आदि फसले बेमौसम बारिश से बर्बाद हो गयी है।

नगवा-चोचकपुर पांटून पुल से आवागमन बाधित

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेमौसम बारिश और तेज आंधी के चलते नगवा-चोचकपुर में गंगा पर बने पांटून पुल का संपर्क मार्ग गुरुवार को दोपहर में टूट गया। जिससे पुल पर आवागमन बंद हो गया। संयोग ठीक रहा कि इस दौरान पुल पर कोई राहगीर गंगा किनारे पर पुल पर चढ़ने के लिए संपर्क मार्ग पर चढ़ नहीं रहा था। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग को दी है। पुल का संचालन बंद होने से अब लोगों को सैदपुर घाट या फिर महुंजी होते हुए जमानिया के रास्ते गाजीपुर तक आना जाना होगा। हालांक विभाग का कहना है कि इसे जल्द बना दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर अचानक आई धूलभरी आंधी और बारिश से धानापुर क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में पहलवान मौर्य के कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इससे परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। वही विकास बिंद का करकट के घर मे वज्रपात से करकट फट गया। संयोग अच्छा रहा कि परिवार के लोग बाल बाल बच गए।

आंधी पानी से मकान क्षतिग्रस्त

चहनियां। जिले में गुरुवार को आयी तेज धूल भरी आंधी और बारिश से जगह जगह कई पेड़ गिर गये हैं। ड्योढ़ा गांव में विशाल नीम का पेड़ गिरने से राहुल मिश्रा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग ठीक रहा इस दौरान परिवार के लोग काम से बाहर थे और जो लोग मौजूद थे वह दूसरे में घर में थे। पेड़ गिरन से मकान के आगे का हिस्सा पूरी तरह धराशायी हो गया। टिनशेड गिर गया। जिससे काफी नुकसान पहुंचा है।

धूलभरी आंधी पानी से तीन सौ गांवों की आपूर्ति ठप

पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में गुरुवार की दोपहर आई तेज धूलभरी आंधी और पानी से जिले के कई इलाको में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे तकरीबन 300 गांवों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। पीडीडीयू नगर सहित पड़ाव, दुलहीपुर इलाके में आपूर्ति दोपहर से ही ठप हो गई। इससे काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार, विकास खंड के बिलारीडीह और बरहुली बिजली उपकेंद्र से जुड़े करीब 72 गांवों की बिजली आपूर्ति बुधवार को करीब छह घंटे तक ठप रही। शाम लगभग सात बजे अचानक तेज हवा के झोंके के कारण 33 हजार वोल्ट का एक खंभा बरहुली नहर के पास झुक गया। जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। एसडीओ जीवनाथपुर अमर सिंह पटेल, जेई मुहम्मद शाहिद और लाइनमैन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात में नया खंभा लगाया गया। तब जाकर रात करीब एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवा के कारण खंभे के झुकने की घटना अप्रत्याशित थी। लेकिन त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। चहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, धानापुर से चहनियां, सुरतापुर और मारूफपुर उपकेंद्र की आपूर्ति आंधी पानी से बंद हो गई। देर शाम तक कर्मचारी मरम्म्त कार्य में जुटे रहे। वहीं धीना प्रतिनिधि के अनुसार जमानिया से अमड़ा, धीना और कंदवा क्षेत्र मं आने वाली बिजली भी प्रभावित हो गई। जिससे क्षेत्र के कई गांव देर रात तक अंधेरे में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।