अमरोहा में आवारा कुत्तों के हमले में घायल मासूम ने तोड़ा दम
Amroha News - हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। आवारा कुत्तों के हमले में बुधवार को गंभीर रूप से घायल हुई मासूम की गुरुवार को हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो ग

आवारा कुत्तों के हमले में बुधवार को गंभीर रूप से घायल हुई मासूम की गुरुवार को हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। वह कक्षा दो की छात्रा थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं आए दिन हो रहे आवारा कुत्तों के हमलों के बीच लोगों में रोष है। हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव फूलपुर बिझलपुर निवासी कुंवरपाल की सात वर्षीय पुत्री संजना कक्षा दो की छात्रा थी। कुंवरपाल का परिवार बुधवार को गेहूं की फसल काटने के लिए खेत पर गया था। उनके साथ उनकी सात वर्षीय बेटी संजना भी थी। परिजन गेहूं की कटाई में लग गए, जबकि संजना वहां से कुछ दूर नहर के किनारे अकेली खेल रही थी। तभी वहां आवारा कुत्तों का झुंड आया और संजना पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने मासूम बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन मौके की ओर दौड़े और बमुश्किल कुत्तों के चंगुल से मासूम को छुड़ाया। खून से लथपथ छात्रा को परिजन हसनपुर सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया। इसके बाद परिजन छात्रा को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा की मां पाली का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार संग ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।