जदयू नेता हत्याकांड : घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने की जांच, एसपी भी पहुंचे
फॉलोअप:जदयू नेता हत्याकांड : घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने की जांच, एसपी भी पहुंचेजदयू नेता हत्याकांड : घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने की जांच, एसपी भी प

जदयू नेता हत्याकांड : घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने की जांच, एसपी भी पहुंचे फॉलोअप:
जदयू नेता हत्याकांड : घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने की जांच, एसपी भी पहुंचे
एफएसएल की टीम ने बारीकी से किया घटनास्थल का जांच, खून के सैंपल व अन्य साक्ष्य जुटाए
जेडीयू नेता कौशल सिंह की बुधवार की शाम हुई हत्या
चौथम। एक प्रतिनिधि
चौथम थाना क्षेत्र के मेदनीनगर निवासी जदयू नेता विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजा कौशल सिंह की हत्या की जांच को लेकर एसपी राकेश कुमार गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। स्थानीय लोगों एवं मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लिया। इसके बाद गोदाम पर दाह संस्कार स्थल का भी निरीक्षण किए। मौके पर एसपी ने एफएसएल टीम और चौथम थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि तीन सदस्यीय एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से ब्लड सैंपल समेत कई अन्य साक्ष्य जुटाए। इसके साथ ही काफी बारीकी से जांच की। उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर शाम साढ़े सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने कौशल सिंह को गोलियों से भून दिया था। दरअसल में कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ ससुराल देवका से अपने घर मेदनीनगर लौट रहे थे। इसी क्रम में कैथी और जयप्रभानगर के बीच उनके ही गोदाम के निकट बदमाशों ने गोली मार दिया। इस घटना के बाद उनके परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए नेक्टर हॉस्पिटल खगड़िया ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा एवं एक अपराधी का एक चप्पल भी बरामद किया है। इधर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मौके पर खगड़िया एसडीपीओ मुकुल रंजन, चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
फोटो: 14
कैप्शन: चौथम: गुरुवार को घटनास्थल का जायजा लेते एसपी।
फोटो: 19
कैप्सन : चौथम: एनएच 107 पर घटनास्थल के पास सैंपल लेती एफएसएल की टीम।
बॉक्स:
जेडीयू नेता का शव मेदनी नगर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
चौथम। एक प्रतिनिधि
जेडीयू के जिला महासचिव कौशल सिंह की बाइक सवार बदमाशों द्वारा हत्या के बाद गुरुवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इधर पोस्टमार्टम होने के बाद उनका शव जैसे ही गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच मृतक के पत्नी और बेटे का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी फफक-फफक कर रो रही थी। इस बीच पूरे गांव का माहौल गमगीन देखा जा रहा था। गुरुवार की सुबह से लोगों की भीड़ उनके घर जुटने लगी। बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। हर कोई घटना को लेकर हतप्रभ थे। घटना को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थी। कारण कि कौशल सिंह के हत्या का आरोप उसके सहोदर भाई और भतीजे पर लगा है। घटना को लेकर लोग कह रहे थे कि खून का रिश्ता का अब कोई वेल्यू नहीं है।
फोटो: 18
कैप्सन: चौथम: मेदनीनगर में जदयू नेता के शव पहुंचने के बाद विलाप करती पत्नी व अन्य परिजन।
बॉक्स:
बेटों को बड़े अधिकारी बनाने के लिए कौशल सिंह दे रहे थे उच्च शिक्षा
चौथम। एक प्रतिनिधि
चौथम प्रखंड अंतर्गत मेदनी नगर निवासी जेडीयू नेता कौशल सिंह भले ही पढ़ाई नहीं किए, लेकिन वह अपने तीनों बेटों को उच्च शिक्षा दिलाने में कामयाब रहे। बता दें कि कौशल सिंह को तीन पुत्र है। बड़े पुत्र 25 वर्षीय अर्जुन कुमार इन दिनों यूपी के एक मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। वह फाइनल ईयर का छात्र है। जबकि उनका मंझला बेटा 23 वर्षीय नीतीश कुमार भी पहले दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था। लेकिन हाल के कुछ वर्षों से घर पर ही रहकर अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगा। जबकि सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय राज कुमार दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। इस बीच जैसे ही पिता की हत्या की खबर दोनों बाहर रह रहे बेटे को मिली तो वह गुरुवार को घर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक कौशल सिंह का पहले घर अग्रहन था। बाद में वह मेदनी नगर में आकर बस गया। इस बीच उन्होंने बिजनेस करना शुरू किया। फिर बिजनेस में काफी तरक्की किया। चिमनी खोला। फिर जेसीबी सहित कई ट्रैक्टरों का मालिक बना। एनएच 107 के किनारे जमीन खरीदी। इस दौरान वह अपने तीनों बेटों को घर और गांव के माहौल से दूर रखा। उच्च शिक्षा देने की ठान ली। इसमें वह कामयाब भी रहे। हालांकि बेटों को उच्च पदों पर अधिकारी बनता वह जीते जी नहीं देख सके।
बॉक्स:
घटना के बाद आरोपित परिवार सहित हुए फरार
चौथम। एक प्रतिनिधि
जदयू नेता कौशल सिंह का हत्या का आरोप उनके ही सहोदर भाई बिजल सिंह और उसके बेटे पर लगा है। इस बीच हत्या की घटना की बाद से ही बिजल सिंह सपरिवार घर छोड़कर फरार है। घर का गेट भी नहीं लगा पाया। बताया जाता है कि घर में सब्जी काटा जा रहा था। चूल्हे पर कड़ाही भी चढ़ा हुआ था। सब कुछ छोड़कर फरार हो गया। दरअसल में कौशल सिंह और बिजल सिंह दोनों सहोदर भाई है। दोनों भाईयों के बीच पिछले कुछ सालों से अदाबत चल रहा था। लोगों की मानें तो कौशल सिंह करोड़ों का मालिक बन गया। लेकिन बिजल सिंह तरक्की नहीं कर पाया। जिस कारण भाई के बीच जलन की भावना बढ़ने लगी। इसी बीच किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। छह माह पूर्व दोनों भाईयों और दोनों की पत्नियों के बीच मारपीट भी हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया था। हालांकि बाद में दोनों परिवार के लोग बैठकर मामले को शांत करा दिया। लेकिन दिल नहीं मिला। तीन महीने पहले की बात है। जब कौशल सिंह अपने बेटे से मिलने के लिए दिल्ली गए हुए थे। इसी बीच उनके हत्या का साजिश करने के आरोप बिजल सिंह पर लगा था। कहा जाता है कि इसकी शिकायत कौशल सिंह ने अपने मामा विधायक पन्नालाल सिंह पटेल से किया। फिर बिजल सिंह को समझाया गया।
बॉक्स:
पुलिस विभिन्न ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
खगड़िया, नगर संवाददाता
सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम के द्वारा लगातार हत्याकांड में शामिल बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस एक रणनीति तैयार कर छापेमारी में जुटी हुई है। इधर घटना के बाद से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।