सिसौली में पुराने तार बदलने के विरोध पर भाकियू की पंचायत
Muzaffar-nagar News - सिसौली में पुराने तार बदलने के विरोध पर भाकियू की पंचायत

कस्बे में बिजली के पोल व पुराने तारों को ए बी सी केबल से बदलने का कार्य शुरू होने के बाद कस्बे में इसका विरोध फैल गया व ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय में विशाल पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से बिजली के तारों को बदलने के कार्य को रुकवाने का अनुरोध किया । जिस पर भाकियू अध्यक्ष ने ग्रामीणों को बिजली विभाग अधिकारी जेई सिसौली अनिल कुमार व बिजली उपखंड अधिकारी चिराग सरोहा को पंचायत में बुलाकर उनसे वार्ता की। जेई अनिल कुमार ने पंचायत में ग्रामीणों को बिजली का बकाया बिल जमा करने व बिजली कनेक्शन लेने का अनुरोध किया। बिजली उपखंड अधिकारी चिराग सरोहा ने एबीसी केबल के फायदे बताए। उन्होंने कहा जर्जर तारो को हटाकर एबीसी केबल लगने के बाद दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने ग्रामीणों से बिजली तारों पर खूंटी डालने का विरोध जताया व जिन ग्रामीणों पास बिजली कनेक्शन नहीं है उन्हें 20 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन लेने वह बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कस्बे में एबीसी केबल न लगे, इसके लिए कोशिश की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।