Air India flight from Delhi to Bengaluru diverted to Chennai operational reasons report एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली से भरी उड़ान; अचानक आई समस्या, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Air India flight from Delhi to Bengaluru diverted to Chennai operational reasons report

एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली से भरी उड़ान; अचानक आई समस्या, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

  • एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। यह केवल थोड़े समय के लिए था। प्रतिबंध हटने के तुरंत बाद ही उड़ान वापस चली गई।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली से भरी उड़ान; अचानक आई समस्या, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को सोमवार को चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि रनवे पर ऑपरेशनल दिक्कतों से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयर इंडिया ने पुष्टि कर दी है कि उसकी फ्लाइट AI2415 को चेन्नई ले जाया गया। विमान आज सुबह 9:55 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था जिसे दोपहर 12:50 बजे बेंगलुरु पहुंचना था। चेन्नई में उतरने के बाद विमान में ईंधन भरा गया। इसके बाद दोपहर 1:38 बजे यह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गया।

ये भी पढ़ें:शिमला में विमान की लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, डिप्टी CM और DGP भी थे सवार
ये भी पढ़ें:कितना खतरनाक US का नया लड़ाकू विमान F-47? मित्र देशों में अभी से खरीदने की होड़

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। यह केवल थोड़े समय के लिए था। प्रतिबंध हटने के तुरंत बाद ही उड़ान वापस चली गई।' उन्होंने कहा कि ऑपरेशनल कारणों से उड़ान को चेन्नई ले जाया गया और कुछ ही देर बाद वह बेंगलुरु लौट आई। हालांकि, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक सूत्र ने कहा कि ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्होंने बताया कि हर सोमवार को नोटिस जारी किया जाता है जिसमें रनवे के दक्षिणी हिस्से पर एक घंटे के लिए रखरखाव कार्य होता है। ऐसे में उड़ानों के उतरने या उड़ान भरने पर रोक लगाई जाती है।

आखिर लैंडिंग को लेकर क्या हुई दुविधा

सूत्र की मानें तो सभी एयरलाइन्स और उड़ानें दक्षिणी रनवे पर इस प्रतिबंध के बारे में पहले से जानती हैं। उन्होंने बताया, 'उत्तरी रनवे काफी पुराना है। उस पर लैंडिंग के लिए पायलट्स को खास सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। अगर किसी पायलट के पास यह नहीं होता है, तो वह उस एक घंटे की अवधि में उत्तरी रनवे पर लैंड नहीं कर सकता।' सूत्र ने जोर देकर कहा कि यह कोई पाबंदी नहीं है, बल्कि लंबे समय से चली आ रही प्रथा है। उन्होंने कहा कि हमने किसी विमान को लैंड करने से नहीं रोका, लेकिन एयरलाइन से पूछा जाना चाहिए कि क्या उन्हें कोई समस्या हुई।