बक्सर में 16600 घरों में पहुंचेगा पेयजल कनेक्शन
बक्सर में पेयजल कनेक्शन और मोतिहारी में सीवरेज नेटवर्क की समस्या का समाधान होगा। मोतिहारी के 30 हजार घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और बक्सर के 16603 घरों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इन...

बक्सर में पेयजल और मोतिहारी में सीवरेज की समस्या दूर होगी। मोतिहारी के 30 हजार घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। वहीं, बक्सर के 16603 घरों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। दोनों परियोजना को मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिली है। मोतिहारी सीवरेज नेटवर्क परियोजना के लिए 400 करोड़ और बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि बक्सर जलापूर्ति योजना के तहत 16603 घरों में पीने के पानी के कनेक्शन के लिए 10 ट्यूबवेल, 10 क्लोरीनेटर प्रणाली के साथ पम्प हाउस, 4 जलमीनार, 4 जल मीनार कैंपस, 10.20 किलामीटर राइजिंग मेन एवं 236 किलोमीटर जल वितरण नेटवर्क का कार्य कराया जाना है। इस परियोजना का कार्य भी अमृत 2.0 के तहत कराया जाना है, जिसकी कार्यकारी एजेंसी बुडको है।वहीं, मोतिहारी सीवरेज नेटवर्क परियोजना के तहत 32 वार्ड के 30 हजार घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने के लिए 187 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क का काम कराया जाना है। साथ ही, चार मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन एवं 800 मीटर राइजिंग मेन का काम भी इस परियोजना के तहत कराया जाना है। मंत्री ने कहा कि सीवरेज का कार्य पूर्ण होने पर मोतिहारी शहर के लोगों को नालियों के जाम रहने और गंदे पानी के जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। अमृत 2.0 के अंतर्गत इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यकारी एजेंसी बुडको है।
बता दें कि अमृत 2.0 योजना के तहत राज्य के नगर निकायों में जल संरक्षण, जल स्रोतों के पुनरुद्धार, पुनर्चक्रण, पेय जलापूर्ति एवं उपयोग किए गए पानी को उपचारित कर पुनः उपयोग किया जाना है। इसके साथ ही राज्य में अमृत के अंदर चयनित पुराने शहरों में सीवरेज-सेप्टिक कनेक्शन सुलभ किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।