Mother Arrested for Murdering 3-Month-Old Son in Ahmedabad रोने से परेशान होकर ली बच्चे की जान, मां गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMother Arrested for Murdering 3-Month-Old Son in Ahmedabad

रोने से परेशान होकर ली बच्चे की जान, मां गिरफ्तार

अहमदाबाद में एक मां को अपने तीन माह के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मां ने बच्चे के लगातार रोने से परेशान होकर उसे पानी के टैंक में फेंककर उसकी जान ले ली। बच्चे का शव टैंक से बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
रोने से परेशान होकर ली बच्चे की जान,  मां गिरफ्तार

अहमदाबाद, एजेंसी पुलिस ने एक बच्चे की हत्या के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। मां पर बच्चे के लगातार रोने से परेशान होकर उसकी जान लेने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार आरोपी 22 वर्षीय करिश्मा बघेल ने बीते शनिवार को अपने तीन माह के बेटे ख्याल के गायब हो जाने का दावा किया था। जिसके बाद उसके पति दिलीप ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस निरीक्षक डी.बी.बसिया ने बताया कि जांच करने पर बच्चे का शव घर के ही पानी के टैंक से बरामद हुआ। बाद में पता चला कि करिश्मा ने ही अपने बच्चे को पानी के टैंक में फेंक कर उसकी जान ले ली थी। बताया जाता है कि महिला बच्चे के लगातार रोने से परेशान थी। पूछताछ में उसके विरोधाभासी बयान होने से पुलिस का उस पर शक गहरा गया।

बसिया ने बताया कि मामले में करिश्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके अनुसार महिला गर्भवती होने के बाद से मानिसक व शारीरिक रूप से परेशान थी और वह अपने परिजनों से बच्चे के बहुत ज्यादा रोने की शिकायत करती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।