नाबालिग को भगा लेकर जाकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून में पुलिस ने नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने के आरोपी बुरहान को गिरफ्तार किया। युवती के पिता ने 6 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से संपर्क किया था। जांच के...

देहरादून। नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि युवती के पिता ने छह अप्रैल को तहरीर दी। कहा कि उनकी बेटी को बुरहान नाम का युवक बहला कर अपने साथ भगाकर ले गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को आरोपी बुरहान उम्र 22 वर्ष निवासी पनियाला थाना गंगनहर, रुड़की को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी और पीड़िता से पूछताछ में दुष्कर्म किए जाने का पता लगा। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता के संपर्क में आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।