gujarat crime woman arrested murdering her infant son due to his constant cry बच्चे के रोने से थी परेशान, मां ने पानी टंकी में फेंक मार डाला, अहमदाबाद में वारदात, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat crime woman arrested murdering her infant son due to his constant cry

बच्चे के रोने से थी परेशान, मां ने पानी टंकी में फेंक मार डाला, अहमदाबाद में वारदात

गुजरात में एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने नवजात बच्चे के लगातार रोने से परेशान होकर उसकी जान ले ली। आरोपी मां ने बच्चे को पानी की टंकी में फेंक दिया था।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, अहमदाबादWed, 9 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे के रोने से थी परेशान, मां ने पानी टंकी में फेंक मार डाला, अहमदाबाद में वारदात

गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने अपने नवजात बेटे को इसलिए मार डाला क्योंकि वह उसके लगातार रोने से परेशान हो गई थी। गुजरात पुलिस ने बुधवार को वारदात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 22 साल की महिला को उसके नवजात बेटे को कथित तौर पर भूमिगत पानी की टंकी में फेंककर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला बच्चे के लगातार रोने से परेशान थी।

मेघानीनगर थाने के निरीक्षक डीबी बसिया ने बताया कि करिश्मा बघेल ने पिछले शनिवार को बताया कि उसका तीन महीने का बेटा ख्याल कहीं नहीं मिल रहा है। उसके पति दिलीप ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बच्चे की तलाशी के लिए एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम को सोमवार (7 अप्रैल) को अंबिकानगर इलाके में उनके घर की पानी की टंकी में बच्चे की लाश मिली।

मेघानीनगर थाने के निरीक्षक डीबी बसिया ने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि बच्चे को पानी की टंकी में उसकी मां ने ही फेंका था। आरोपी मां को सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। करिश्मा गर्भवती होने के बाद से ही भावनात्मक और शारीरिक रूप से परेशान थी। वह हमेशा कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करती थी। वह लगातार अपने परिवार के सदस्यों से कहती थी कि बच्चा के रोने से परेशान हो गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच टीम को पूछताछ में आरोपी मां ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ। आरोपी मां ने दावा किया कि उसने अपने बेटे को एक कमरे में रखा और बाथरूम चली गई। फिर वापस लौटने पर उसे गायब पाया। बच्चे के भूमिगत पानी के टैंक में पाए जाने के बाद पुलिस ने इस संदेह पर जांच शुरू की कि किसी ने उसे उसमें फेंक दिया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टैंक की संरचना के कारण यह लगभग असंभव था कि बच्चा दुर्घटनावश वहां पहुंचा हो। इसके बाद परिजनों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ। पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में आरोपी महिला उलझ गई। वह लगातार उल्टा पुल्टा बयान दे रही थी। इससे पुलिस टीम को संदेह होने लगा। पुलिस की सख्ती में पता चला कि उसी ने बच्चे की हत्या की थी। बच्चा काफी रोता था जिससे वह परेशान हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।