बांका : जिले भर के सीएचसी में आयोजित हुआ पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना शिविर
बांका में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मुफ्त जांच और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान...

बांका। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत आज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मुफ्त जांच, परामर्श और उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रहा। शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। इस अवसर पर महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच, अल्ट्रासाउंड, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट सहित अन्य जरूरी जांचें की गईं। साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार, आयरन और फोलिक एसिड की गोलियों के बारे में जानकारी भी दी गई। जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित किया जाता है, जिसमें पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। इसका उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।