Gonda Employees Demand Fair Treatment for Educational Staff शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को पत्र सौंपा, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda Employees Demand Fair Treatment for Educational Staff

शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को पत्र सौंपा

Gonda News - गोंडा में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने बीएसए को पत्र सौंपकर पुस्तक वाइंडिंग के लिए ड्यूटी न लगाने की मांग की। संघ ने ग्रीष्म-शीतकालीन अवकाश में काम करने पर उपार्जित अवकाश देने की भी मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 9 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को पत्र सौंपा

गोंडा, संवाददाता। जिला प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को बीएसए को पत्र सौंपा है। इसमें ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पुस्तक वाइंडिंग के लिए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाए जाने एवं ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश में कार्य करने पर उपार्जित अवकाश देने की मांग की गई है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि डीजी ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि पुस्तक बाइंडिंग में शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाई जाए। इसके बाद भी बीईओ की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर बाइंडिंग से लेकर विद्यालय तक पहुंचाने का काम लिया जा रहा है। वहीं ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर समूह घ के कर्मचारियों को ग्रीष्म व शीतकालीन अवकाश अवधि ने कार्य लिया है रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान मंडल/जिलाध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्रा, सुशील कुमार त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।