Noida s Integrated Command and Control Center Project Enhancing Public Safety with Modern Technology छह चरणों को प्रभावी रूप से लागू कर नोएडा को ‘सेफ सिटी बनाएगी योगी सरकार , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNoida s Integrated Command and Control Center Project Enhancing Public Safety with Modern Technology

छह चरणों को प्रभावी रूप से लागू कर नोएडा को ‘सेफ सिटी बनाएगी योगी सरकार

Lucknow News - नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना की तैयारी शुरू की है। 208.47 करोड़ रुपये की लागत से, यह परियोजना शहर की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
छह चरणों को प्रभावी रूप से लागू कर नोएडा को ‘सेफ सिटी बनाएगी योगी सरकार

-नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी, प्रदेश के अन्य शहरों के लिए मिसाल बनेगी परियोजना -इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस, शहर के सभी पुलिस थाने, सीसीटीवी सिस्टम व ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली भी इससे जुड़ेंगे

-208.47 करोड़ रुपये होंगे परियोजना पर खर्च, शहर के प्रबंधन तंत्र को मजबूती देने के लिए अत्याधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी होगा लागू

-प्रक्रिया पूरी होने पर महिलाओं समेत शहर के समस्त नागरिकों की सुरक्षा प्रणाली को और प्रभावी बनाने में मिलेगा बल

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को मिशन मानकर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। परियोजना को शहर में लागू करने के लिए मुख्यतः 6 चरणों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, जिसके लिए 208.47 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस परियोजना के तहत नोएडा के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी है।

खास बात यह है कि परियोजना पूरी होने पर शहर के सभी पुलिस थाने, सीसीटीवी सिस्टम व ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली को आई ट्रिपल सी के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके साथ ही, इसे अत्याधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम से युक्त किया जाएगा जो आपातकालीन स्थितियों में संदेश जारी करने का माध्यम बनेगी। प्रक्रिया पूरी होने पर नोएडा शहर की महिलाओं समेत समस्त नागरिकों की सुरक्षा प्रणाली को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

परियोजना के 6 प्रमुख घटक बनाएंगे प्रक्रिया को प्रभावी

नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार, सेफ सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मुख्यतः 6 प्रमुख घटकों को प्रभावी तौर पर लागू किया जाएगा। यह सभी घटक क्रमबद्ध चरण के अनुसार लागू किए जाएंगे। इसमें अत्याधुनिक सिटी कम्यूनिकेशन नेटवर्क, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, डाटा सेंटर, सीसीटीवी आधारित सिटी सर्विलांस सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तथा भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) प्रमुख हैं। इनमें से सभी घटकों में आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस करने की तैयारी तो है ही, साथ ही इन सबको एकीकृत कर एक विस्तृत फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने पर आई ट्रिपल सी से सीधी मॉनिटरिंग के माध्यम से पूरे शहर की किसी भी अप्रिय या आपातकालीन घटना के नियंत्रण व प्रबंधन के लिए प्रभावी तरीके से कार्य करने में मदद मिलेगी। एक प्रकार से यह शहर की सभी प्रमुख स्थितियों व समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर कार्य करेगा।

डाटा सेंटर, फेस रिकग्निशन व डिजिटल फॉरेंसिक सुविधाओं से किया जाएगा लैस

प्रक्रिया के तहत, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अत्याधुनिक डाटा सेंटर का निर्माण व विकास किया जाएगा। इसके साथ ही, अत्याधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फेस रिकग्निशन व डिजिटल फॉरेंसिक जैसी सुविधाओं को भी सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टिगेशन सॉल्यूशन, पैनिक बॉक्स सिस्टम, विजुअल डिस्प्ले यूनिट्स, बुलेट-पीटीजेड व एएनपीआर कैमरों के इंस्टॉलेशन जैसे कार्यों को पूरा किया जाएगा। कुल मिलाकर, नोएडा शहर के 225 वर्ग किमी क्षेत्र को सेफ सिटी प्रक्रिया के तहत प्रभावी रूप से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी। सेफ सिटी परियोजना के तहत विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन व उच्चीकरण प्रक्रिया को भी पूर्ण किया जाएगा, जिसके लिए नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।