युवक को हमलावरों ने पीटा, जख्मी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक युवक को हमलावरों ने मारपीट का शिकार बनाया। युवक कबाब पराठा लेने दुकान गया था जब पुरानी रंजिश के चलते साहवान, सुफियान और साबान ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। युवक को सिर में चोट आई है और उसे...

लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हमलावरों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक कबाब पराठा लेने के लिए दुकान पर गया था। मारपीट के दौरान युवक के सिर में चोट आई है। पुलिस ने घायल हो इलाज के लिए भेजा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला सलेमपुर गोविंदनगर निवासी विक्की वर्मा ने बताया कि वह कबाब पराठा लेने के लिए गया था। पुरानी रंजिश को लेकर शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी साहवान, सुफियान और साबान ने मारपपीट शुरू कर दी। सभी ने लाठी-डंडों से उसे पीट दिया। शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग एकत्र होने लगे इसे देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल का इलाज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।