सपा के प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर किया स्वागत
Shahjahnpur News - बिजनौर से लखनऊ जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का शाहजहांपुर में स्वागत किया गया। बंथरा गुरुद्वारे के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया।...

शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजनौर से लखनऊ जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने जिले में आने पर स्वागत किया गया। इस दौरान बंथरा गुरुद्वारे के पास समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान व अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व दर्जा राज मंत्री मुनीर अहमद को बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद श्यामलाल पाल ने स्वागत ढ़ाबा पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पर पूर्व एमएलसी अमित यादव, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह सभा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।