पुराने लैपटॉप से मिलेगी नए जैसी परफॉर्मेंस, इतना करते ही बन जाएगा आपका काम
पुराने लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर करना चाहते हैं तो आपको चुनिंदा बदलाव करने होंगे। इन बदलावों के बाद डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड पहले से तेज हो जाएगी। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

कई यूजर्स की शिकायत होती है कि वक्त के साथ लैपटॉप की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आसान कोशिशों के साथ पुराने लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर की जा सकती है। इसके लिए आपको हार्डवेयर अपग्रेड से लेकर सेटिंग्स और सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। आइए पुराने लैपटॉप को दोबारा फास्ट बनाने का तरीका समझते हैं।
अपग्रेड कर सकते हैं लैपटॉप का हार्डवेयर
अगर आपका सिस्टम अभी भी हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) पर चल रहा है, तो सबसे पहला और असरदार कदम होगा – Solid State Drive (SSD) में अपग्रेड करना। SSD, HDD की तुलना में कई गुना तेज होती है और बूट टाइम, ऐप लोडिंग स्पीड तथा फाइल एक्सेस टाइम को काफी हद तक कम कर देती है। इसके अलावा, RAM (Random Access Memory) बढ़ाना भी बेहद फायदेमंद हो सकता है।
अगर आपका लैपटॉप 4GB RAM पर चल रहा है, तो उसे 8GB या 16GB तक अपग्रेड करने से मल्टीटास्किंग काफी स्मूद हो जाएगी और लैग की समस्या कम हो जाएगी।
सम्बंधित सुझाव
और लैपटॉप देखें
ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन कर सकते हैं आप
अगर आप Windows चला रहे हैं, तो यह तय करें कि आपने unnecessary स्टार्टअप प्रोग्राम्स और बैकग्राउंड सेवाओं को बंद किया है। आप Task Manager के Startup टैब में जाकर उन ऐप्स को Disable कर सकते हैं जो सिस्टम बूट होते ही खुद चलने लगते हैं और सिस्टम की RAM और CPU को यूज करते हैं।
अगर Windows OS बहुत हैवी लग रहा है, तो आप चाहें तो लिनक्स जैसे लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे Linux Mint, Ubuntu Lite, या Zorin OS Lite) का यूज कर सकते हैं। लिनक्स एक फ्री और ओपन-सोर्स सिस्टम है जो पुराने सिस्टम को नए जैसा बना सकता है।
ओवरहीटिंग से भी आ सकती है दिक्कत
पुराने लैपटॉप के धीमा चलने की एक बड़ी वजह होती है- ओवरहीटिंग। सालों यूज करने के बाद लैपटॉप के अंदर जमी हुई धूल और थर्मल पेस्ट की खराब हालत CPU और GPU की परफॉर्मेंस को घटा देती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लैपटॉप को समय-समय पर साफ करें और अगर आप खुद नहीं कर सकते तो किसी प्रोफेशनल से करवाएं। साथ ही थर्मल पेस्ट को रिफ्रेश करें ताकि हीटिंग कंट्रोल में रहे।
आप एक कूलिंग पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे लंबे इस्तेमाल के दौरान तापमान नियंत्रण में रहता है और लैपटॉप की स्पीड स्लो नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।