अलर्ट! क्या आपके पास है पुराना Windows लैपटॉप? माइक्रोसॉफ्ट ने दी बुरी खबर Microsoft is ending support for Windows 10 users and sending them emails asking to upgrade, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Microsoft is ending support for Windows 10 users and sending them emails asking to upgrade

अलर्ट! क्या आपके पास है पुराना Windows लैपटॉप? माइक्रोसॉफ्ट ने दी बुरी खबर

सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft ने अपने पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन Windows 10 के लिए सपोर्ट इस साल खत्म करने की घोषणा की है और यूजर्स को ईमेल भेज रही है। यूजर्स से सॉफ्टवेयर या डिवाइस अपग्रेड करने को कहा गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
अलर्ट! क्या आपके पास है पुराना Windows लैपटॉप? माइक्रोसॉफ्ट ने दी बुरी खबर

अगर आपके पास पुराना Windows लैपटॉप है तो उसे अपग्रेड करना जरूरी हो सकता है। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि इसके पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन Windows 10 के लिए सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि आपको अपने लैपटॉप का सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना होगा और ऐसा ना करने की स्थिति में कंपनी की ओर से सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट अपने पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन के लिए इस साल 14 अक्टूबर, 2025 से सपोर्ट पूरी तरह खत्म कर रहा है और इस बारे में यूजर्स को बताया जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को ईमेल भेजकर Windows 10 के रिटायर होने की जानकारी दे रही है और उनसे सॉफ्टवेयर या फिर डिवाइस अपग्रेड करने को कहा गया है। बता दें, कंपनी पहले ही अपने एलिजिबल यूजर्स को Windows 11 अपडेट दे चुकी है।

ये भी पढ़ें:फिर नहीं मिलेगा मौका! केवल ₹15 हजार में Windows 11 लैपटॉप, Intel प्रोसेसर भी

क्या है Windows 10 रिटायर होने का मतलब?

पुराना सॉफ्टवेयर रिटायर होने का सीधा सा मतलब है कि कंपनी अब उसके डिवेलपमेंट में और रिसोर्स नहीं खर्च करना चाहती और अब यूजर्स को कई अपडेट्स नहीं मिलेंगे। Windows 10 पर चल रहे लैपटॉप या PC पहले की तरह काम करते रहेंगे लेकिन अब यूजर्स को कोई सिक्योरी अपडेट्स, नए फीचर्स और कंपनी की ओर से तकनीकी सपोर्ट नहीं मिलेगा।

ऐसी स्थिति में आपके डिवाइस पर मालवेयर या वायरस अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही मौजूदा बग्स और खामियां भी अब फिक्स नहीं की जाएंगी और नए फीचर्स ना मिलने के चलते, आपको लेटेस्ट टूल्स और फंक्शंस का ऐक्सेस नहीं दिया जाएगा। Windows 10 का फाइनल वर्जन 22H2 है, हालांकि कोई बड़ी खामी या दिक्कत होने पर कंपनी एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स दे सकती है।

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स के बाद एक और भारतीय अंतरिक्ष में जाने को तैयार, नाम है अनिल मेनन

ऐसे में आपको क्या करना चाहिए?

अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर Windows 10 पर काम कर रहा है तो सबसे पहले सिस्टम अपडेट्स सेक्शन में जाकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। आपका डिवाइस एलिजिबल होने पर आप यहीं से आसानी से Windows 11 पर अपग्रेड कर पाएंगे। वहीं, यह विकल्प ना मिलने पर आपको पुराना वर्जन ही यूज करना होगा या फिर आप नया लैपटॉप खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।