डील! 5500 रुपये में iPhone जैसे डायनमिक बार वाला फोन, बड़ी 5000mAh बैटरी भी
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को itel Zeno 10 खास छूट के बाद 5500 रुपये के करीब कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें बड़ी बैटरी के अलावा आईफोन जैसा डायनमिक बार फीचर दिया गया है।

कम कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हों तो बढ़िया डील का फायदा itel के स्टाइलिश डिवाइस itel Zeno 10 पर मिल रहा है। इस डिवाइस को कंपनी ने ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसे फीचर के साथ पेश किया था, जिसे 'डायनमिक बार' नाम दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत 6000 रुपये से कम रह गई है।
आम तौर पर एंट्री-लेवल सेगमेंट में नया फोन खरीदते वक्त ग्राहक बढ़िया फीचर्स या बिल्ड-क्वॉलिटी की उम्मीद नहीं रखते। इससे इतर itel Zeno 10 में वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8GB तक रैम सपोर्ट दिया जा रहा है और HD+ डिस्प्ले के अलावा डायनमिक बार जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसपर मिल रही डील की जानकारी देते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
itel Zeno 10 पर खास डिस्काउंट
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर itel Zeno 10 को खास डिस्काउंट के बाद केवल 5,998 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसपर 400 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 5,500 रुपये के करीब रह जाएगी।
फोन पर बैंक ऑफर का फायदा मिल रहा है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ छूट मिलती है। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 5,650 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फैंटम क्रिस्टल और ओपल पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं itel Zeno 10 के स्पेसिफिकेशंस
itel Zeno 10 एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो आकर्षक डिजाइन और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो अच्छी विजुअल क्वॉलिटी देता है। यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 4GB रैम (8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट) और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Zeno 10 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो अच्छी फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देता है, और साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।