एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम-जय श्री राम
नवादा में रामनवमी की शोभायात्रा धूमधाम से मनाई गई। भक्तों ने 'जय श्री राम' के नारों के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान भगवा वस्त्र पहने लोग उत्साह से झूमते रहे। शोभायात्रा में दूर-दराज से...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम..., घर-घर भगवा छाएगा, रामराज्य फिर आएगा...जैसे नारों से मंगलवार को नवादा शहर गूंज उठा। रामनवमी की शोभायात्रा पर रामनामी नारों की अनुगूंज से शहर गुंजायमान रहा। तमाम नारे उत्साही रामभक्तों और बजरंगियों के स्वर में बुलंदी से गूंजता रहा। तमाम जोशीले नारों के बीच नवादा शहर के विभिन्न इलाकों से रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। मंगलवार की सुबह से ही शहर भर में भारी उत्साह बना हुआ था लेकिन दोपहर दो बजे के बाद पूरा शहर पूरी तरह से रामनवमी की रंग में रंग गया। कोई भगवा कपड़े पहने था तो कोई भगवा गमछा या भगवा पगड़ी में आया था। सभी भगवामय हो कर रह गए थे। रामनवमी पूजा शोभायात्रा समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की भी बड़ी भागीदारी रही। शोभायात्रा निकालने वाली विभिन्न शोभायात्रा समितियों के आयोजकों की मुश्तैदी इस क्रम में जबरदस्त रही। शोभायात्रा के स्वागत में शहर के विभिन्न इलाकों में घरों की छतों से पुष्पवर्षा जारी रही। हर कोई राममय हो गया। सड़कें श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम परिवार की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में शामिल भक्त भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम... के अलावा रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी..., श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना..., श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..., बजरंग बजरंग... आदि गानों और भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे। ----------------- पुरानी बाजार से शुरू हुई और फिर पार नवादा बजरंग नगर से निकली शोभायात्रा शहर के पुरानी बाजार से शुरू हो कर फिर पार नवादा स्थित रेलवे गुमटी बजरंग नगर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। मस्तानगंज से भी इसी वक्त शोभायात्रा का आरम्भ हुआ। शोभायात्रा सबसे पहले सद्भावना चौक पहुंची। यहां पार नवादा की अन्य समितियां देवी स्थान समिति व सद्भावना चौक बिजली ऑफिस समिति का मिलन हुआ। इस क्रम में शहर के मध्य से निकाली गई इंदिरा चौक और जेल रोड की समिति की शोभायात्रा सद्भावना चौक तक पहुंची और इनका भी मिलन हुआ। यहां से सभी समितियों की शोभायात्रा का मिलन मस्तानगंज में पहुंच कर हुआ। इस क्रम में सभी शोभायात्रा के नगर भ्रमण का एक अलग ही अलौकिक दृश्य रहा। शोभपर जा कर देर रात को शोभायात्रा का समापन हुआ। रामनवमी पूजा शोभायात्रा समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप जीतू समेत सचिव कैलाश विश्वकर्मा तथा विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, जिला मंत्री सुबोध लाल, नगर मंत्री वरुण सिन्हा, बजरंग दल के जिला सह संयोजक अनीष सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष माधुरी बरनवाल, साहेब कोठी मंदिर के अध्यक्ष संजय भगत, विजय प्रसाद गुप्ता आदि तमाम युवाओं ने शोभायात्रा में भरपूर जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। --------------- शहर भर के कुल 14 स्थानों से निकाली गयी शोभायात्रा शहर भर के कुल 14 स्थानों से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी। दर्जनों राम भक्तों ने शोभायात्रा की कमान संभाल रखी थी। वॉलेंटियर इस क्रम में सभी की सहूलियत का पूरा ध्यान रख रहे थे। सभी शोभायात्रा की शुरुआत में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता व भगवान हनुमान के स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर की गई। इसके बाद उत्साह का ऐसा सैलाब सड़कों पर उतर आया जो देर रात को अपने गंतव्य पर पहुंच कर ही रूका। ---------------- शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी शोभायात्रा शोभायात्रा की रवानगी मेन रोड, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, सोनरपट्टी, पुरानी पुल से हो कर पार नवादा की ओर रही जबकि इसी प्रकार शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकाली गयी शोभायात्रा अपने तयशुदा रूट से चल कर पार नवादा तक पहुंची। शोभायात्रा इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में काफी संयमित रही। कोई हाथी-घोड़ा आदि इस बार शोभायात्रा में शामिल नहीं था। लेकिन पैदल चल रहे जोशीले लोगों के साथ ही बाइक सवार युवा स्टंट जरूर करते दिखे। करतब दिखा रहे युवाओं ने भी खूब तालियां बटोरी। कोई ट्यूबलाइट सीने या सिर पर फोड़ रहा था तो कोई अपनी साहसिक करतबबाजी से सबको रोमांचित कर रहा था। ----------------- बैंड-बाजा के रणभेदी धुन से भरता रहा जोश शोभायात्रा के दरम्यान बैंड-बाजा कुछ इस प्रकार की रणभेदी धुनें छेड़ रहा था कि युवाओं में जोश भरता रहा। जिस जोशीले अंदाज में बैंड-बाजा अपनी धुन छेड़ रहा था, उतनी ही जोश और ऊर्जा से भर कर युवा समेत शोभायात्रा में शामिल तमाम लोग जयकारे और नारे का जयघोष कर रहे थे। यात्रा में तरह-तरह के बैंड-बाजे शामिल थे। इन सभी धुनों पर युवा उछल रहे थे। ताशा पार्टी बजाने के साथ नाच भी रही थी। बैंड के कलाकारों का अलग जलवा था, जिन्हें सुनने व देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उनके साथ चल रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।