Vodafone idea allot 36950 cr rs share to govt stake climbs near 50 percent stock crash वोडा-आइडिया ने अलॉट किए 3690 करोड़ शेयर, सरकार की हो गई इतनी हिस्सेदारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone idea allot 36950 cr rs share to govt stake climbs near 50 percent stock crash

वोडा-आइडिया ने अलॉट किए 3690 करोड़ शेयर, सरकार की हो गई इतनी हिस्सेदारी

  • दीपम विभाग को 3,690 करोड़ शेयर आवंटित किए जाने के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की विस्तारित चुकता पूंजी आधार में सरकार की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत हो गई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
वोडा-आइडिया ने अलॉट किए 3690 करोड़ शेयर, सरकार की हो गई इतनी हिस्सेदारी

Vodafone idea share crash: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को इक्विटी में बदलने के सरकार के हालिया फैसले के बाद निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को 36,950 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी और आवंटित कर दिए हैं। दीपम विभाग को 3,690 करोड़ शेयर आवंटित किए जाने के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की विस्तारित चुकता पूंजी आधार में सरकार की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत हो गई है।

क्या कहा कंपनी ने

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने आठ अप्रैल, 2025 को अपनी बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर दीपम को जारी और आवंटित किए। इन शेयरों का कुल मूल्य 36,950 करोड़ रुपये है।

वोडाफोन आइडिया के मुताबिक उसके प्रवर्तकों के पास कंपनी का परिचालन नियंत्रण बना रहेगा। बता दें कि दूरसंचार कंपनी स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि का सरकार को भुगतान नहीं कर पाई थी। जिसके बाद कंपनी ने बकाया भुगतान के एवज में सरकार को 22.6 प्रतिशत हिस्सेदारी सौंपी थी।

शेयर में बड़ी गिरावट

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 2.58% टूटकर 7.18 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 7.60 रुपये से 7.14 रुपये के निचले स्तर तक पर कारोबार किया। 22 नवंबर 2024 को शेयर 6.60 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जून 2024 में शेयर 19.15 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

हाल ही में ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि सरकार के दांव से दूरसंचार कंपनी को अगले तीन साल में नकदी प्रवाह के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी। इससे कंपनी को लंबे समय से लंबित बैंक ऋण जुटाने में भी मदद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के इस कदम से इंडस टावर्स जैसी टावर कंपनियों की चिंताएं भी दूर हो गई हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।