स्टांप ड्यूटी बढ़ाने व जीएसटी को लेकर कई सैरातों की नहीं हुई डाक
71 में महज छह सैरातों पर ही लोगों ने लगाई है बोली रात व स्टैंडों में वसूली नजायज तरीके से की जा रही है। अमनौर के पैगा चांद बाजार बुध व शनिवार को लगती है जिसका डाक नहीं हुआ है। फिर भी वहां से वसूली...

71 में महज छह सैरातों पर ही लोगों ने लगाई है बोली बस स्टैंड व अन्य सैरातों से वसूली की आने लगी है शिकायत छपरा, एक संवाददाता। स्टाफ ड्यूटी बढ़ाने व जीएसटी का अतिरिक्त बोझ डालने को लेकर जिप के अधिकांश सैरातों की डाक नहीं हो पाई। हालांकि 31 मार्च के बाद सैरात व स्टैंडों में वसूली नजायज तरीके से की जा रही है। अमनौर के पैगा चांद बाजार बुध व शनिवार को लगती है जिसका डाक नहीं हुआ है। फिर भी वहां से वसूली होने की शिकायत मिल रही है। इसी तरह अन्य स्टैंड व सैरातों की भी वसूली हो रही है।71 में महज 6 बाजारों का ही डाक हो पाई है। फिलहाल सारण जिले के एक भी स्टैंडों का डाक नहीं हो पाया है । डाक में भाग लेने वाले डाक वक्ताओं का कहना है कि इस बार सरकार 5 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी व 18 प्रतिशत जीएसटी का बोझ डाल दिया है। इससे वे डाक में भाग नहीं ले पाये । मालूम हो कि जिप के अधीन बस व टैक्सी स्टैंड -9, बाजार -22, फाटक -9 व राजस्व से स्थानांतरित बाजार 31 है। डाक में शामिल होने के लिए पहले सुरक्षित राशि का 10 प्रतिशत जमा करना पड़ता है। इसके बाद ही डाक में भाग लेने का प्रावधान है। इन बाजारों की सिर्फ डाक लहलादपुर ढोढ़ नाथ मेला 11 लाख 30 हजार,परसा शंकर डीह बाजार 3 लाख 15 हजार,चनचौडा बाजार 16 हजार, दरियापुर डेरनी बाजार 10 लाख 15 हजार, दरियापुर बेला बाजार 1 लाख 55 हजार 100, बनियापुर के सरया बाजार 24 हजार में डाक किया गया। बड़े-बड़े बाजार व स्टैंडों डाक नहीं हो पाया। भाजपा बूथ स्तर पर मनाएगी बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती छपरा, एक संवाददाता। 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती की तैयारी को लेकर भाजपा के जिला कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की । भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय, समानता , भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती काफी धूम धाम से जिले के हर विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के बूथों तक मनाने का निर्णय लिया गया है। पार्टी के निर्देश पर 12,13 व 14 अप्रैल को अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा इस कार्यक्रम को मनाएगी।बाबा साहेब की जयंती के पूर्व संध्या पर बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल की सफाई अभियान भी चलाने का पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के लिए हर विधानसभा के हर मंडल में पार्टी द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी के द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में बाबा साहेब के विचार को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष के हवाले से जिला प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी ।मौके पर जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह,कृष्णा राम, भरत मांझी, चंदन मांझी,मीरा देवी,शत्रुघ्न चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।