Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCrop Cutting in Bihar 28 96 Quintals Per Hectare Wheat Yield Assessed
क्रॉप कटिंग कर लिया उपज का जायजा
बिहारशरीफ में सांख्यिकी निदेशालय की उप निदेशक शशि प्रभा ने मुरौरा पंचायत के उपरौरा में किसान सिद्धेश्वर मिस्त्री की गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की। 10 मीटर बाय मीटर में की गई कटाई से 14.480 किलो फसल...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 8 April 2025 10:28 PM

बिहारशरीफ। सांख्यिकी निदेशालय की उप निदेशक शशि प्रभा ने सोमवार को सदर प्रखंड की मुरौरा पंचायत के उपरौरा में किसान सिद्धेश्वर मिस्त्री खेत में लगी गेहूं की फसल क्रॉप कटिंग करायी और उपज का जायजा लिया। 10 मीटर बाय मीटर मीटर में की गयी क्रॉप कटिंग में 14 .480 किलो यानी प्रति हेक्टेयर 28.96 क्विंटल उपज का आकलन किया जो समान्य रही। मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।