स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख बनाए गए डॉ बी के सिंह
छपरा के डॉ बीके सिंह को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा बनाया गया है। इससे पहले वे मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उनके निदेशक बनने पर कई डॉक्टरों और मांझी प्रखंड के...

छपरा हमारे संवाददाताl छपरा सदर अस्पताल के पूर्व चिकित्सा व सारण जिले के मांझी प्रखंड के धर्मपुरा गांव निवासी डॉ बीके सिंह को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा बनाया गया हैl इसके पहले हुए मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थेl सारण जिले के जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी योगदान दे चुके हैंl स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख बनाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें बधाई दी हैl आईएम के अध्यक्ष डॉ मेजर मधुकर, डॉ राजीव कुमार सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ डीके ओझा आईएमए के बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी , डॉ अपूर्व आनंद राजीव रंजन आदि डॉक्टर्स व और जिले के माझी प्रखंड के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। लोगों ने कहा है कि निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग में बनाए जाने से मांझी प्रखंड नहीं सारण जिला का भी नाम रौशन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।