Evergreen Public Inter College Announces Annual Exam Results Top Students Honored परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले बच्चे हुए सम्मानित, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEvergreen Public Inter College Announces Annual Exam Results Top Students Honored

परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले बच्चे हुए सम्मानित

Moradabad News - एवरग्रीन पब्लिक इण्टर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। प्रबन्धक हाजी मेहदी हसन ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 8 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले बच्चे हुए सम्मानित

नगर स्थित एवरग्रीन पब्लिक इण्टर कालेज में अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम की कक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा प्रबन्धक हाजी मेहदी हसन ने की | कक्षा में पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर कॉलेज प्रबंध और शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी। बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कक्षा 11 में मो. हसन प्रथम, उजमा द्वितीय तथा मो कामरान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में मुस्कान प्रथम इकरा द्वितीय तथा नाजिया तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 9 में शाहेदीन प्रथम, सिदरा द्वितीय तथा जैनब तृतीय स्थान पर रही ।कक्षा 8 में नूरानी प्रथम अलफिया द्वितीय तथा गुलफिजा तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 7 में अक्सा प्रथम इकरा द्वितीय तथा मो नेहाल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 में शान बी प्रथम महक द्वितीय तथा आराधना तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 5 मे शीरी प्रथम महेनूर द्वितीय तथा रियाजुल तृतीय स्थान पर रहेम कक्षा 4 में जज्बी हैदर प्रथम अर्शी द्वितीय तथा सानिब तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 में अल्तमश प्रथम आलिया द्वितीय तथा आलिया तृतीय स्थान पर रही ।कक्षा 2 में दनेयाल प्रथम हिमांशु द्वितीय तथा मो समद तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 1 मे मोहम्मद उज़ैर प्रथम अलकासिया द्वितीय तथा इनाया फातिमा तृतीय स्थान पर रही । कक्षा यूकेजी में महिरा खान प्रथम आलशिफा द्वितीय तथा आदिना तृतीय स्थान पर रही । कक्षा नर्सरी मैं महेनूर प्रथम रहनुमा द्वितीय तथा दरक्षा बी तृतीय स्थान पर रही हैं। विद्यालय में प्रवक्ता नज़बुल हसन ने कहा कि वर्ष भर मेहनत करने के बाद यह शुभ घड़ी आती है। संचालक प्रवक्ता नजबुल हसन ने किया इस अवसर पर एंटी रोमियो की प्रभारी बंदना रस्तोगी महिला कांस्टेबल मनीषा एवं निधि प्रधानाचार्या शबाना,शिक्षक, शाहनवाज हैदर, पुष्पेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार अर्पित सिंह कौशल किशोर नूरी शमा, राजदा, समीना परवीन, वीर वाला, स्वती यादव आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।