आयुष कॉलेजों में शैक्षिक कलैंडर बनाकर कराएं पढ़ाई: दयालु
Lucknow News - -आयुष मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक लखनऊ, विशेष संवाददाता।

-आयुष मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक लखनऊ, विशेष संवाददाता।
प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने मंगलवार को प्रदेश के आयुष मेडिकल कालेज (आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक) के प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने कालेज में कैलेण्डर बनाकर छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि छात्रों को नवीनतम जानकारी देने के लिए समस्त कालेजों में समय-समय पर सेमिनार का आयोजन कराया जाये। वे राष्ट्रीय आयुष मिशन कार्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।
आयुष मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कालेजों के छात्रावासों में जो कमियां पाई जाएं, उसका निस्तारण शीघ्र कराएं। आयुष मेडिकल कालेजों की ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने-अपने कालेजों में और बेहतर ढंग से सुधार करें, ताकि उनके कालेजों को अच्छा ग्रेड मिले। चिकित्सालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये। प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने मंत्री को विभागीय प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विशेष सचिव आयुष हरिकेश चौरसिया, महानिदेशक आयुष एवं निदेशक आयुर्वेद मानवेन्द्र सिंह, निदेशक होम्योपैथिक डा. एके वर्मा, निदेशक यूनानी प्रो. जमाल अख्तर, प्रदेश के आयुष मेडिकल कालेज के सभी प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।