Leopard Sighting Reported Near Kakori Wildlife Department Conducts Search तेंदुए के नहीं मिले पगचिह्न, तीसरे दिन भी तलाश जारी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLeopard Sighting Reported Near Kakori Wildlife Department Conducts Search

तेंदुए के नहीं मिले पगचिह्न, तीसरे दिन भी तलाश जारी

Lucknow News - काकोरी, संवाददाता। काकोरी के मंडौली गांव सहित आसपास के इलाके में तेंदुए की चहलकदमी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
तेंदुए के नहीं मिले पगचिह्न, तीसरे दिन भी तलाश जारी

काकोरी, संवाददाता। काकोरी के मंडौली गांव सहित आसपास के इलाके में तेंदुए की चहलकदमी तीसरे दिन भी नहीं पाई गई है। वन विभाग की टीम ने मंडौली सहित आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग की, लेकिन तेंदुए के पगचिह्न नहीं पाये गए। तेंदुए की निगरानी के लिए लगाए गए दो ट्रैप कैमरों में भी कोई भी फोटो कैद नहीं हुई है।

मंडौली गांव में तेंदुए के पगचिह्न पाये जाने के एक हफ्ते बीत चुके है। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं। बेहता नाले के किनारे तेंदुआ की चहलकदमी सबसे अधिक मिली थी। गांव के और रहमानखेड़ा संस्थान के आसपास इलाके में वन विभाग की टीम लगातार कॉम्बिंग कर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ बेहता नाले के किनारे से होता हुआ बंशीगढ़ी के जंगलों में चला गया है। बंशीगढ़ी के जंगलों में तेंदुए का प्राकृतिक आवास है। इससे पहले भी कई बार बंशीगढ़ी के ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुए की चहलकदमी देखी थी। डिप्टी रेंजर राजीव गौतम ने बताया कि टीम के साथ मंडौली, उलरापुर, दुगौली, मीठेनगर समेत आसपास के ग्रामीणों को आगाह करते हुए देर शाम को घरों से अकेले न निकलने को लेकर लोगो को जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।