Conference on Minority Legal Protection Scheduled for April 20 in Patna 20 को होगा ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsConference on Minority Legal Protection Scheduled for April 20 in Patna

20 को होगा ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस

20 को होगा ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस20 को होगा ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस20 को होगा ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 8 April 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
20 को होगा ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस

20 को होगा ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कानूनी सुरक्षा की मांग प्रमुख एजेंडा फोटो: मुस्लिम मोर्चा: प्रेस वार्ता को संबोधित करते राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा, ज़कात भावना ट्रस्ट एवं सेंटर फॉर पीस के संयुक्त तत्वावधान में 20 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में ‘मिल्लत बचाओ, मुल्क बचाओ विषय पर कॉन्फ्रेंस होगा। इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एक विशेष कानूनी सुरक्षा कानून की मांग करना है। जिससे देश और समाज को नकारात्मक राजनीति से निजात दिलाया जा सके। राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर ने कहा कि जिस तरह 1989 में एससी-एसटी एक्ट ने कमजोर वर्गों को कानूनी सुरक्षा दी, उसी तर्ज पर अल्पसंख्यक को भी संवैधानिक सुरक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की साझी संस्कृति पर नफरत की राजनीति भारी पड़ रही है, जिससे समय रहते निपटना ज़रूरी है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग पर कानून बनाना एक सकारात्मक कदम है, लेकिन इसे तुरंत लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही एक समग्र संरक्षण कानून भी बनाया जाए जो उकसावे, गाली-गलौज और हिंसा जैसे मामलों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे। मौके पर राशिद अहमद, मो शहबाज़ आलम, परवेज आलम, अनीश अजहर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।