पैसे का कर लीजिए इंतजाम, सेबी ने एक साथ चार IPO को दे दी है मंजूरी
- सेबी ने चार कंपनियों- एंथम बायोसाइंसेज, आय फाइनेंस, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल और जीके एनर्जी को आईपीओ के जरिये फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। ये चारों कंपनियां मिलकर अपने आईपीओ के माध्यम से कम से कम 6,345 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं।

Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ पर दांव लगाकर कमाई करते हैं या किस्मत आजमाते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने चार कंपनियों- एंथम बायोसाइंसेज, आय फाइनेंस, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल और जीके एनर्जी को आईपीओ के जरिये फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। ये चारों कंपनियां मिलकर अपने आईपीओ के माध्यम से कम से कम 6,345 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं।
4 कंपनियों का आईपीओ
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों ने सेबी के समक्ष दिसंबर, 2024 में आईपीओ की मंजूरी के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था। सेबी ने इनके आवेदनों पर एक से तीन अप्रैल के बीच स्वीकृतियां प्रदान की हैं। इस तरह उन्हें सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मिल गई है।
किस आईपीओ की क्या है डिटेल
एंथम बायोसाइंसेज का 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, लिहाजा इश्यू से कंपनी को कोई आय नहीं मिलेगी। आय फाइनेंस के आईपीओ में 885 करोड़ रुपये के नए शेयर और 565 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग पूंजी आधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा। वहीं, ब्लूस्टोन ज्वेलरी की बात करें तो 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस लेकर आएगी। नए इश्यू से जुटाई जाने वाली 750 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटज जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसी तरह, जीके एनर्जी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 84 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है। फ्रेश इश्यू से जुटाए जाने वाले 422.46 करोड़ रुपये का उपयोग लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। चारों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किए जाएंगे।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।