Library Attack in Saharsa Multiple Injuries and Arrests Made सहरसा: लाइब्रेरी में घुसकर किया जमकर तोड़फोड़ रिपोर्ट दर्ज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLibrary Attack in Saharsa Multiple Injuries and Arrests Made

सहरसा: लाइब्रेरी में घुसकर किया जमकर तोड़फोड़ रिपोर्ट दर्ज

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक लाइब्रेरी पर आधा दर्जन लोगों ने धावा बोला। इस दौरान तोड़फोड़ के कारण दो युवक और एक लड़की घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: लाइब्रेरी में घुसकर किया जमकर तोड़फोड़ रिपोर्ट दर्ज

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक समीप सोमवार की देर रात करीब आधा दर्जन लोगों ने लाइब्रेरी में धावा बोल दिया। लाइब्रेरी में तोड़फोड़ भी किया। जिस दौरान दो युवक जख्मी हो गए। एक लडकी भी जख्मी हुई। लेकिन जिसकी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार,पुलिस पदाधिकारी गुडडु कुमार, खुशबू कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। हालांकि हमलावर भाग गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया ।लाइब्रेरी मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर तोड़ फोड़ करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया। सभी लोगों को चिन्हित करते हुए देर रात हीं सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में लाइब्रेरी संचालक अभिषेक कुमार ने जानलेवा हमला कर तोड़फोड़ करने और जख्मी करने का आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। घटना में कर्मी कैलाश कुमार जख्मी हो गए। कर्मी को बचाने के दौरान एक छात्र कौशल कुमार भी जख्मी हो गया। पीड़ित लाइब्रेरी संचालक ने बताया कि सभी लोगों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया। चाहरदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया। ईट पत्थर से हमला कर दिया। रात करीब दस बजे हुई घटना के बाद लाइब्रेरी के अंदर रह रहे छात्र दहशत में आ गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। साइकिल से टकराने के बाद विवाद होने की बात कही जा रही है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार की गई है। कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।