Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSRN Hospital Faces Illegal Parking Issues Impacting Patient Care
एसआरएन के ग्रीन कॉरिडोर में अवैध पार्किंग
Prayagraj News - एसआरएन अस्पताल में अवैध पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। वाहन स्टैंड होने के बावजूद लोग वार्डों के गेट तक अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं। इससे मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर में लाने-ले जाने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 06:23 PM

एसआरएन अस्पताल में अवैध पार्किंग पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। अस्पताल में वाहन स्टैंड होने के बावजूद लोग वार्डों के गेट तक ले जाकर वाहन की पार्किंग करते हैं। यहां तक कि करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर में भी लोग वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं। इससे मरीजों को स्ट्रेचर व व्हीलचेयर वार्डों तक लाने व ले जाने में दिक्कत हो रही है। अस्पताल में सैनिक कल्याण बोर्ड के 40 सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं लेकिन वे भी असहाय हैं। कॉरिडोर में बिना रोकटोक के दर्जनों दो पहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।