Info Edge share price soars over 5 percent after March quarter business update in market bouncback बिजनेस अपडेट आते ही यह शेयर बना रॉकेट, एक्सपर्ट को है बड़ी गिरावट का डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Info Edge share price soars over 5 percent after March quarter business update in market bouncback

बिजनेस अपडेट आते ही यह शेयर बना रॉकेट, एक्सपर्ट को है बड़ी गिरावट का डर

  • सप्ताह के दूसरे दिन यह शेयर करीब 6 फीसदी चढ़कर 6700 रुपये के पार पहुंच गया। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 6383.70 रुपये की रही थी। वहीं, मंगलवार को शेयर की क्लोजिंग करीब 3.71% बढ़कर 6620.35 रुपये पर हुई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
बिजनेस अपडेट आते ही यह शेयर बना रॉकेट, एक्सपर्ट को है बड़ी गिरावट का डर

बाजार में बाउंसबैक के बीच मंगलवार को जॉब सर्च प्लेटफॉर्म Naukri.com की मूल कंपनी इन्फो एज (इंडिया) के शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के दूसरे दिन यह शेयर करीब 6 फीसदी चढ़कर 6700 रुपये के पार पहुंच गया। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 6383.70 रुपये की रही थी। वहीं, मंगलवार को शेयर की क्लोजिंग करीब 3.71% बढ़कर 6620.35 रुपये पर हुई।

हालांकि, शेयर को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी को कुछ आशंकाएं हैं। इस वजह से कंपनी के शेयर पर टारगेट प्राइस ₹5200 रखा है। मौजूदा कीमत के लिहाज से देखें तो शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूट सकता है। इस ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का बिजनेस अपडेट मौजूदा मूल्यांकन के अनुकूल नहीं है।

बिजनेस अपडेट

31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान इन्फो एज (इंडिया) ने ₹983.8 करोड़ की स्टैंडअलोन बिलिंग की सूचना दी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹826.9 करोड़ से अधिक है। 31 मार्च 2025 को समाप्त पूरे वित्तीय वर्ष के लिए बिलिंग पिछले वर्ष के ₹2,495.9 करोड़ की तुलना में ₹2,881.7 करोड़ थी। कंपनी के रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन बिजनेस ने तिमाही में ₹740.3 करोड़ का योगदान दिया, जो पिछले वर्ष ₹625.4 करोड़ से अधिक है। पूरे वर्ष के लिए यह ₹2157 करोड़ है, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह ₹1883.2 करोड़ था। 99 एकड़ रियल एस्टेट सेगमेंट में Q4FY25 में ₹159.8 करोड़ की बिलिंग देखी गई, जबकि एक साल पहले यह ₹131.1 करोड़ थी।

इससे पहले मार्च के महीने में कंपनी की सब्सिडयरी जीवनसाथी इंटरनेट सर्विसेज ने अपनी सहायक कंपनी आइल नेटवर्क में लगभग ₹300 मिलियन का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है। कई डेटिंग प्लेटफॉर्म ऑपरेट करने वाले आइल प्लेटफॉर्म की बात करें तो यह अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश का उपयोग करेगी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने ₹242.59 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹151.09 करोड़ से 60.6% अधिक है। तीसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 15.2% बढ़कर ₹722.39 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹627.12 करोड़ था। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) ₹20.06 प्रति शेयर थी। 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी का एकल आधार पर नकद शेष (पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों सहित) ₹4,290 करोड़ था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।