Shaheed Mela to Honor Martyrs Across India from May 10 दस मई से दस जून तक रामलीला मैदान में लगेगा शहीद मेला, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsShaheed Mela to Honor Martyrs Across India from May 10

दस मई से दस जून तक रामलीला मैदान में लगेगा शहीद मेला

Hapur News - - सर्वसम्मति से ललित अग्रवाल छावनी को प्रधान व मुकुल त्यागी को महामंत्री नियुक्त किया हामंत्री नियुक्त किया - स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 8 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
 दस मई से दस जून तक रामलीला मैदान में लगेगा शहीद मेला

शहीदों की याद में देश भर में एक माह के लिए लगने वाले शहीद मेला 10 मई से शुरू होगा। इसको लेकर स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। चंडी रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में सर्व सहमति से ललित कुमार छावनी वालों को 11वीं बार शहीद मेला समिति का अध्यक्ष व मुकुल त्यागी को महामंत्री नियुक्त किया गया। आशुतोष आजाद को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। महामंत्री मुकुल त्यागी ने बैठक में वर्ष 2024-25 की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। प्रधान ललित अग्रवाल ने मेले की प्रगति रिपोर्ट बताई। कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद ने वर्ष 2024-2025 का आय व्यय का विवरण सुनाया जो कि सर्वसहमति से पास किया गया। ललित अग्रवाल ने कहा कि नगर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में दस मई से दस जून तक एक माह तक शहीद मेला लगाया जाता है। यह शहीदों की याद में लगना वाला एकमात्र मेला है। जिसमें बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

महामंत्री मुकुल त्यागी ने बताया कि 10 मई 1857 को दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर स्थित पीपड़ के पेड़ पर अंग्रेजों ने धौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया था। पीपल का पेड़ वर्तमान समय में भी शहीदों की शहादत का साक्षी है। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कैलास आजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ के नीचे शहीद दिवस मनाया। दस मई वर्ष 1976 से शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया। देश भर में शहीदों के नाम पर केवल हापुड़ में ही मेला लगता है। 10 मई को जिले में अवकाश भी रहता है।

बैठक में राजीव गर्ग दतियाना वाले, ज्ञानेन्द्र त्यागी, सोनू बंसल, कपिल सिंघल, गुलशन त्यागी, अनिल त्यागी, संजय कंसल, अतुल अग्रवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, रवि गर्ग, सत्य प्रकाश गर्ग, विशाल गुप्ता, हरेंद्र कौशिक, सुधीर गुप्ता आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।