‘करते रहें SIP’, डर के माहौल ने एक्सपर्ट ने दी निवेशकों के काम की सलाह
- SIP करने वाले लोगों को ICICI Prudential Mutual Fund की चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए नरेन कहते हैं कि मौजूदा समय में ऐसे निवेशकों को अपना इंवेस्टमेंट जारी रखना चाहिए।

ट्रंप के टैरिफ ऐलान की वजह से सोमवार को निवेशकों का भारी नुकसान झेलना पड़ा था। सेंसेक्स सोमवार को करीब 4000 अंक तक टूट गया। लेकिन मंगलवार को मार्केट फिर से वापसी करने में सफल रहा है। लेकिन ऐसी स्थिति में निवेशकों के मन में संशय का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में लोग एसआईपी के जरिए म्यूचुअल में निवेश करते हैं। बाजार मौजूदा स्थिति में ऐसे निवेशकों के मन में भी डर का माहौल है। SIP करने वाले लोगों को ICICI Prudential Mutual Fund की चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए नरेन कहते हैं कि मौजूदा समय में ऐसे निवेशकों को अपना इंवेस्टमेंट जारी रखना चाहिए। वहीं, ऐसे लोग जो नई एसआईपी करना चाह रहे हैं वो लार्ज कैप फंड्स, फ्लेक्सी कैप और वैल्यू बढ़ाने वाले निवेश पर फोकस करना चाहिए।
क्या इस समय शेयर बाजार पर दांव रहेगा सही?
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार एस नरेन का मानना है कि मार्केट इस समय डर के माहौल में है। शेयर बाजारों में निवेश के लिए बेहतर समय तब होता है जब मार्केट पैनिक मोड में हो तब वैल्यूएशन आकर्षक होता है। मौजूदा समय में शेयर इतने भी सस्ते नहीं हुए है। हालांकि, लार्ज कैप फंड सितंबर 2024 की तुलना में अच्छी स्थिति में हैं।
मंगलवार को निवेशकों को हुआ 7.32 लाख करोड़ रुपये का फायदा
शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,089.18 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,227.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,721.49 अंक तक चढ़ गया था।
शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7,32,042.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,96,57,703.44 करोड़ रुपये (4,620 अरब डॉलर) पर पहुंच गया।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।