Why Indian Stock Market Jumps Today these are kye reasons check तेजी या फिर बुलबुला? ब्लैक मंडे के बाद शेयर मार्केट ने कैसे ली करवट, जानें बड़े कारण, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why Indian Stock Market Jumps Today these are kye reasons check

तेजी या फिर बुलबुला? ब्लैक मंडे के बाद शेयर मार्केट ने कैसे ली करवट, जानें बड़े कारण

  • Why Stock Market Rising Today: आज मंगलवार को स्टॉक मार्केट वापसी करने में सफल रहा है। सेंसेक्स भारी बढ़त के साथ 74,013.73 अंक पर खुला था। बीएसई का इंट्रा-डे हाई 1200 से अधिक की उछाल के साथ 74,421.65 अंक (सुबह 10.15 मिनट तक का आंकड़ा) रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 8 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
तेजी या फिर बुलबुला? ब्लैक मंडे के बाद शेयर मार्केट ने कैसे ली करवट, जानें बड़े कारण

Why Stock Market Rising Today: कल यानी सोमवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काला दिन साबित हुआ था। कल दिन में सेंसेक्स एक वक्त पर करीब 4000 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान की वजह से भारत सहित दुनिया भर के स्टॉक मार्केट सोमवार को जूझते हुए नजर आए थे। लेकिन निवेशकों के लिए राहत भरी बात यह है कि आज मंगलवार को स्टॉक मार्केट वापसी करने में सफल रहा है। सेंसेक्स भारी बढ़त के साथ 74,013.73 अंक पर खुला था। बीएसई का इंट्रा-डे हाई 1200 से अधिक की उछाल के साथ 74,421.65 अंक (सुबह 10.15 मिनट तक का आंकड़ा) रहा है। लेकिन निवेशकों के मन में यह सवाल है कि कहीं तेजी यह तेजी महज एक बुलबुला तो नहीं है? आइए समझते हैं स्टॉक मार्केट में ब्लैक मंडे के बाद आई इस उछाल की असली वजह -

1- ट्रंप के नए ऐलान से राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि कई देश टैरिफ पर बात करने के लिए तैयार हैं। जिस ट्रेड वार का बढ़ा तनाव कम हो सकता है। प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर कहते हैं, “कल प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वियतनाम सहित कई देश टैरिफ पर बात करने के लिए तैयार हैं। इससे ट्रेड वार को लेकर बढ़ा तनाव कम होगा। इसके अलावा जपानी स्टॉक मार्केट और हॉन्ग कॉन्ग के स्टॉक मार्केट में तेजी का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा है।”

ये भी पढ़ें:1 साल में 184% का रिटर्न, अब बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी

2- ग्लोबल मार्केट में तेजी

सोमवार के दिन दुनियाभर के बाजार में हायतौबा मची हुई थी। लेकिन मगंलवार का दिन राहत भर रहा है। जापान का निक्की इंडेक्स 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, शुरुआती कारोबार में हॉन्ग कॉन्ग सेंग इंडेक्स 1.50 प्रतिशत की तेजी हासिल कर लिया था। अन्य एशियाई मार्केट में भी तेजी देखने को मिली है। बाजार में तेजडियों का वापसी से रौनक आई है।

3- RBI से भी है बहुत उम्मीद

इसके अलावा एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की चल रही द्विमासिक मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। सेंट्रल बैंक 0.25 प्रतिशत ब्याज दर घटा सकता है। आरबीआई की कोशिश है कि नगदी का प्रवाह बाजार में बना रहे। वहीं, ट्रंप के टैरिफ ऐलान की वजह से बढ़ने वाली मंहगाई को भी नियंत्रित किया जा सके।

ये भी पढ़ें:ब्लैक मंडे की भविष्यवाणी करने वाले जिम क्रेमर ने निवेशकों को चेताया

4- भारी गिरावट बिक्री के बाद रिकवरी मोड पर मार्केट

अविनाश गोरक्षकर कहते हैं, “सोमवार के दिन निवेशकों ने भारी बिक्री की थी। लेकिन अब तेजड़ियों की वापसी से मार्केट में उछाल देखने को मिल रही है। निवेशकों के द्वारा शॉर्ट कवरिंग की वजह से भी शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है।”

5- चौथी तिमाही से बेहतर नतीजे की उम्मीद

बसव कैपिटल के लिए संदीप पाण्डेय ने कहा, “ज्यादातर भारतीय बैंक के चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट अच्छा रहा है। कई बैंक फंड जुटाने का भी प्रयास कर रहे हैं। जिसका मतलब साफ है कि आने वाले समय में इंडस्ट्रीज के लिए डिमांड और सप्लाई का ट्रेंड बना रहेगा।”

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।