us stock market dow jones up 1400 points on rising hopes of tariff deal check detail यूएस मार्केट का बाउंस बैक, डाउ जोन्स 1400 अंक उछला, एनवीडिया में 7% की बढ़त, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़us stock market dow jones up 1400 points on rising hopes of tariff deal check detail

यूएस मार्केट का बाउंस बैक, डाउ जोन्स 1400 अंक उछला, एनवीडिया में 7% की बढ़त

  • अमेरिका के शेयर बाजार के सूचकांक में भी बड़ी रिकवरी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में 1400 अंक या 3% से ज्यादा की तेजी आई तो S&P 500 फ्यूचर्स में 3% से ज्यादा का उछाल आया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
यूएस मार्केट का बाउंस बैक, डाउ जोन्स 1400 अंक उछला, एनवीडिया में 7% की बढ़त

US Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ की घोषणाओं के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में हाहाकार सा मच गया था। अब एक बार फिर बाजार बाउंसबैक कर रहा है। भारत के बाद अब अमेरिका के शेयर बाजार के सूचकांक में भी बड़ी रिकवरी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में 1400 अंक या 3% से ज्यादा की तेजी आई तो S&P 500 फ्यूचर्स में 3% से ज्यादा का उछाल आया। वहीं, नैस्डैक-100 फ्यूचर्स में भी 3% की बढ़त दर्ज की गई।

शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान एनवीडिया, एप्पल और टेस्ला जैसे शेयरों की भारी डिमांड थी। ये उन शेयरों में शामिल थे, जिनके मूल्य में पिछले दो सत्र से बड़ी गिरावट आ रही थी लेकिन अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विश्वास बहाल करने के प्रयास के बाद यह रिकवरी मोड में नजर आ रहे हैं।

कुछ प्रमुख शेयर के हाल

एनवीडिया- 7% की बढ़त

एप्पल- 3.3% की बढ़त

अल्फाबेट- 2.6% की बढ़त

अमेजन- 3.5% की बढ़त

नेटफ्लिक्स- 5.3% की बढ़त

मेटा- 5.1% की बढ़त

टेस्ला- 4.3% की बढ़त

भारतीय बाजार का हाल

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,089.18 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,227.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,721.49 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 29 शेयर लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 374.25 अंक यानी 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,535.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 535.6 अंक तक चढ़ गया था। बता दें कि एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी। शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7,32,042.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,96,57,703.44 करोड़ रुपये (4,620 अरब डॉलर) पर पहुंच गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।