पुस्तक विक्रेताओं को लेकर हरिद्वार सांसद से मिले
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल और दून घाटी बुक सेलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने देहरादून प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि सभी...

पुस्तक विक्रेताओं पर कार्रवाई के मामले में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल और दून घाटी बुक सेलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उन्हें देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई को कानून के विरोध बताया और कहा कि सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास पूरे कागजात हैं। जीएसटी की पेनाल्टी भरने के बाद भी दुकानों की सील नहीं खुल पाई है। उन्होंने कार्रवाई को गलत बताया। साथ ही कहा कि दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें लगातार अभिभावकों के फोन आ रहे हैं कि उन्हें किताबें नहीं मिल रही हैं, जिससे पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर पर मामले के समाधान का प्रयास करेंगे। मुलाकात करने वालों में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन, दून घाटी बुक सेलर एसोसिएशन अध्यक्ष रणधीर अरोड़ा के साथ ही सचिव रविन्द्र बडोनी, अश्वनी मोहन, विनय अग्रवाल, सुमित कोहली समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।