PM Modi met Crown Prince of Dubai Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum दुबई के क्राउन प्रिंस संग पीएम मोदी की खास मुलाकात, कहा- भविष्य में और मजबूत होगी दोस्ती, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi met Crown Prince of Dubai Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum

दुबई के क्राउन प्रिंस संग पीएम मोदी की खास मुलाकात, कहा- भविष्य में और मजबूत होगी दोस्ती

  • यूएई के क्राउन प्रिंस दो दिनों के भारत दौरे कर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है।

Jagriti Kumari भाषा, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
दुबई के क्राउन प्रिंस संग पीएम मोदी की खास मुलाकात, कहा- भविष्य में और मजबूत होगी दोस्ती

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा है कि दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की भारत की खास यात्रा ने मजबूत द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया है। मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस से मुलाकात के बाद यह बात कही है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत सह-उत्पादन और सह-विकास परियोजनाओं सहित रक्षा क्षेत्र में खाड़ी देश के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है। गौरतलब है कि अल मकतूम मंगलवार को दो-दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे।

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुबई ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलकर खुशी हुई। दुबई ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह खास यात्रा हमारी गहरी मित्रता की पुष्टि करती है तथा भविष्य में और भी मजबूत सहयोग का मार्ग प्रशस्त करती है।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अल मकतूम के साथ अपनी बैठक को ‘सार्थक’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘नई दिल्ली में दुबई के शहजादे यूएई के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ एक सार्थक बैठक हुई। यूएई के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी भारत के लिए प्राथमिकता है।’’ राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले सालों में भारत रक्षा सहयोग, सह-उत्पादन और सह-विकास परियोजनाओं, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में यूएई के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जयशंकर ने किया स्वागत

इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दुबई के शहजादे से मुलाकात की। जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘दुबई के शहजादे और यूएई के रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे व्यापक सहयोग और जीवंत संबंधों के लिए उनके सकारात्मक विचारों की मैं सराहना करता हूं।’’