ब्रह्मकुमारी प्रमुख दादी रत्नामोहिनी का निधन
जयपुर, ब्रह्मकुमारी प्रमुख दादी रत्नमोहिनी का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में मंगलवार को अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका...

जयपुर, एजेंसी ब्रह्मकुमारी प्रमुख राजयोगिनी दादी रत्नमोहिनी का 101 साल की उम्र में निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख दादी रत्नमोहिनी ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में मंगलवार को अंतिम सांस ली। ब्रह्मकुमारी द्वारा जारी बयान के अनुसार उनका अंतिम संस्कार 10 अप्रैल को किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ एक्स पर अपनी पोस्ट में रत्नमोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह हमेशा ज्ञान, प्रकाश व करुणा की ज्योति के रूप में याद की जाएंगी। उनके जीवन की सरलता, प्रतिबद्धता व सेवा आने वाले समय में भी लोगों को प्रेरणा देती रहेगी।
उनके निधन पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।