Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPoor Condition of Sambhal-Gawan Road Poses Danger to Commuters
संभल-गवां मार्ग पर आए दिन गुजरते हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि
Sambhal News - संभल-गवां मार्ग की हालत जर्जर हो गई है, जिसमें गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत की कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 9 April 2025 07:59 PM

संभल। संभल-गवां मार्ग की हालत जर्जर हो रही है। जगह-जगह गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। जबकि इस मार्ग से जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आए दिन गुजरते हैं। उसके बाद किसी का ध्यान सड़क में हो रहे गड्ढों की ओर नहीं जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। दो तरफ सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भी गड्ढे खोद दिए गए हैं। अगर वाहन चालक सड़क पर बने गड्ढे से बचते हैं तो पटरी किनारे गड्ढे में जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। सड़क खराब होने की वजह से स्थानीय लोगों व वाहर से आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।